वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा में रविवार, 29 जनवरी को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया का डे-नाइट टेस्ट में अजेय रहने का रिकॉर्ड भी टूट गया। इससे पहले टीम लगातार 11 बार पिंक-बॉल टेस्ट जीती थी। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में 21 साल बाद हराया। ऑस्ट्रेलिया में उसने 27 साल बाद जीत दर्ज की। गाबा में उसे 1968 के बाद पहली बार जीत मिली। वेस्टइंडीज के इस जीत के हीरो रहे शमार जोसेफ, जिनका यह दूसरा टेस्ट है। उन्होंने दूसरी पारी में 7 विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 216 रन का टारगेट मिला था। मैच आखिरी पलों में काफी रोमांचक हो गया था। मैच कोई भी जीत सकता था। अंत में वेस्टइंडीज को 8 रन से जीत मिली। स्टीव स्मिथ 91 रन बनाकर नाबाद रह गए। वह ऑस्ट्रेलिया को जीत नहीं दिला पाए। वेस्टइंडीज की इस जीत से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गया।
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 7 विकेट 94 रन पर गंवा दिए
एक समय ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत स्थिति में थी। स्टीव स्मिथ और कैमरन ग्रीन के बीच चौथे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी हुई। ग्रीन जब 42 रन बनाकर आउट हुए तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 113 रन था। उसे जीत के लिए 103 रन चाहिए थे। इसके बाद स्मिथ को किसी बल्लेबाज से अच्छा साथ नहीं मिला। मिचेल मार्श ने 10 रन बनाए। इसके अलावा मिचेल मार्श ने 21 रन बनाए। बाकी कोई बल्लेबाज नहीं चला। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 7 विकेट 94 रन पर गंवा दिए।
शमार जोसेफ की घातक गेंदबाजी
शमार जोसेफ के 7 विकेट के अलावा अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा जस्टिन ग्रेव्स ने 1 विकेट लिए। शमार ने आखिरी 8 में से 7 विकेट झटके। एक विकेट अल्जारी जोसेफ ने लिया। उन्होंने सीरीज में 13 विकेट लिए। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 311 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 9 विकेट पर 289 रन बनाकर घोषित कर दी थी। वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 193 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की टीम 207 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज की जीत के बाद पैट कमिंस के पहली पारी घोषित करने के फैसले की आलोचना तय है।