वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिस्बेन में 25 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका लगता दिख रहा है। दरअसल, टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ट्रेविस हेड कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनका इस टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है। ट्रेविस हेड एडिलेड टेस्ट के बाद ही बीमार पड़ गए थे। बाद में टेस्ट कराया तो वह कोरोना संक्रमित निकले।
टीम का प्रैक्टिस सेशन मिस करेंगे हेड
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ट्रेविस हेड कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद क्वारंटाइन नियमों का पालन करेंगे। मंगलवार को निर्धारित टीम के प्रैक्टिस सेशन में वह हिस्सा नहीं लेंगे। हालांकि टीम मैनेजमेंट इस बात का इंतजार करेगा कि ट्रेविस हेड स्वस्थ्य हो जाएं और प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले सकें। ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रैक्टिस सेशन मंगलवार शाम 5 बजे निर्धारित है।
एडिलेड टेस्ट में हेड ने मारा था शतक
ट्रेविस हेड अगर ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर होते हैं तो यह टीम के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है क्योंकि उन्होंने एडिलेड में शतकीय पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए थे। ट्रेविस हेड ने एडिलेड में 119 रन की पारी खेली थी। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने खुद को अस्वस्थ महसूस किया और फिर टेस्ट कराने का फैसला किया। कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद हेड ने खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया है। हेड ने कहा है कि जब तक उनका टेस्ट नेगेटिव नहीं आ जाता तब तक वह ऐसे ही रहेंगे।
कोरोना संक्रमित होने के बाद भी खेले थे मैट रेनशॉ
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में खेले गए टेस्ट से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के मैट रेनशॉ कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वह संक्रमण के बावजूद उस मुकाबले में खेले थे। मैच में उन्होंने फील्डिंग के दौरान अपने साथी खिलाड़ियों से दूरी बनाई हुई थी। जब तक उनका कोरोना का परीक्षण नकारात्मक नहीं आया था तब तक उन्हें होटल में बाकी टीम से अलग (आइसोलेशन में) कर दिया गया था।