AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टिम डेविड की तूफानी शतकीय पारी के दम पर 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। इस सीरीज में ये कंगारू टीम की लगातार तीसरी जीत रही और इस टीम ने इंडीज पर 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने भी शतकीय पारी खेली, लेकिन उनकी पारी पर टिम ने पानी फेर दिया।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और फिर इंडीज ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन बनाए, लेकिन कंगारू टीम ने 16.1 ओवर में ही 4 विकेट पर 215 रन बना लिए और मेजबान टीम को लगातार तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा।
टिम डेविड का तूफान, रोहित का रिकॉर्ड टूटने से बचा
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज टिम डेविड ने 37 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और वो कंगारू टीम की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने। वो रोहित का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए जिन्होंने टी20आई में 35 गेंदों पर शतक लगाया था।
टिम डेविड ने इंडीज के खिलाफ इस मैच में 37 गेंदों पर 11 छक्के और 6 चौकों के साथ नाबाद 102 रन की पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट इस मुकाबले में 275.68 का रहा। कंगारू टीम के लिए पारी की शुरुआत मिचेल मार्श (22 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (20 रन) ने की थी। मिचेल ओवन इस मैच में 16 गेंदों पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे।
शाई होप ने भी लगाया शानदार शतक
वेस्टइंडीज की तरफ से टीम के कप्तान शाई होप ने भी कमाल की पारी खेली और वो भी 102 रन बनाकर नाबाद रहे। शाई ने 57 गेंदों पर ये पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 6 छक्के और 8 चौके निकले जबकि उनका स्ट्राइक रेट 178.95 का रहा। इसके अलावा ब्रैंडन किंग ने 36 गेंदों पर 6 छक्के और 3 चौकों के साथ 62 रन की शानदार पारी खेली।