ब्रिस्बेन के गाबा में ऑस्ट्रेलिया के घमंड को चकनाचूर करने वाले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ ने बताया है कि वह मैच जीतने से एक रात पहले बहुत दर्द में थे। बता दें कि एक दिन पहले मिचेल स्टार्क की एक खतरनाक यॉर्कर ने जोसेफ को घायल किया था। उनके पैर के अंगूठे में गेंद लगी थी जिस कारण वह पूरी रात दर्द में तड़पे थे।

पूरी रात दर्द में तड़पे जोसेफ

गाबा में ऐतिहासिक जीत के बाद जोसेफ ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह सुबह 4 बजे तक सोए नहीं थे। वह पूरी रात में दर्द में परेशान थे और सुबह 3-4 बजे तक सोए नहीं थे। अगले दिन 11:30 बजे डॉक्टर ब्याम मेरे पास आए और मुझसे कहा कि मुझे तुम्हारी ग्राउंड पर जरूरत है। मैंने उन्हें कहा कि मैं पूरी तरह से ठीक नहीं हूं, लेकिन वह नहीं माने।

IND vs ENG: टॉम हार्टले ने तोड़ा 78 साल पुराना रिकॉर्ड, आदिल रशीद और रेहान अहमद के क्लब में हुए शामिल

दवाई खाकर की गेंदबाजी

जोसेफ ने आगे बताया कि मैं उनकी जिद के आगे ग्राउंड पर उतरा तो उन्होंने मुझे कुछ टेबलेट खाने के लिए दी। मुझे नहीं पता कि वह कौन सी टेबलेट थी, लेकिन उन्हें खाने के बाद मैं अपना दर्द भूल गया। मुझे गेंदबाजी करते हुए जरा भी परेशानी नहीं हुई। जोसेफ ने बताया कि जब मैं ग्राउंड पर उतरा तो हर किसी ने मुझसे मेरा हाल पूछा तो मैंने कहा कि मैं ठीक हूं, लेकिन मैं बहुत दर्द में था। उस वक्त ब्रेथवेट ने मुझसे कहा कि बस खुद पर भरोसा रखो सब अच्छा होगा।

दर्द को भूल जोसेफ ने चटकाए 7 विकेट

बता दें कि शमार जोसेफ को एक दिन पहले इतनी सीरियस चोट लगी थी कि उनका चलना भी मुश्किल लग रहा था। उन्हें दो खिलाड़ी मिलकर ग्राउंड से बाहर ले गए थे। स्टार्क की एक यॉर्कर गेंद सीधा उनके पैर के अंगूठे पर जाकर लगी थी। मेडिकल टीम ने बाद में उनका स्कैन कराया था जिसमें फ्रैक्चर तो नहीं आया था। अगले दिन शमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को गाबा में 8 रन से धूल चटा दी।