वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम कोरोना से परेशान है। दूसरा टेस्ट मैच गाबा में 25 से 29 जनवरी के बीच खेला जाना है। यह मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा। यानी डे-नाइट टेस्ट होगा। इससे पहले ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड को कोरोना हो गया है। हालांकि, ट्रेविस हेड संक्रमण से उबर गए हैं। उनकी रिपोर्ट मंगलवार को नेगेटिव आई।
हेड बुधवार दोपहर को ट्रेनिंग के लिए टीम से जुड़ गए।। वह गुरुवार से शुरू होने वाले टेस्ट में हिस्सा ले सकेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने शतक जड़ा था। ग्रीन और मैकडोनाल्ड तब तक टीम से अलग रहेंगे जब तक उनकी रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रोटोकॉल के अनुसार ग्रीन संक्रमण के बाद भी टेस्ट खेल सकेंगे, भले ही अगले 24 घंटों में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव न आए।
प्लेइंग 11 में नहीं होगा बदलाव
गाबा में एक अतिरिक्त ड्रेसिंग रूम है, जिसका उपयोग कोरोना जब उफान पर था तब किया गया था। टीम के उप कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि ग्रीन ठीक हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं होगा। कैमरन ग्रीन को पिछले मैच में चौथे नंबर पर खिलाया गया था। स्टीव स्मिथ ने ओपनिंग की थी।
पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का शानदार रिकॉर्ड
एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट को 10 विकेट से जीतकर ऑस्ट्रेलिया 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार है। टीम 11 मैच खेली है और सभी जीती है। आखिरी बार उसने वेस्टइंडीज को 419 रन से हराया था। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क।
वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उप कप्तान), टेगनरायन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाजे, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ डा सिल्वा, अकीम जॉर्डन, गुडाकेश मोती, केमार रोच, केविन सिंक्लेयर, टेविन इमलाच, शमर जोसेफ, जाचरी मैक्कास्की।