ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी का आगाज हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 289/9 पर घोषित कर दी जिसके बाद वेस्टइंडीज को 22 रन की लीड मिल गई। खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 13 रन बना लिए। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 311 रन बनाए थे।
सिंक्लेयर का डेब्यू विकेट लेने के बाद सेलिब्रेशन वायरल
शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के स्पिनर केविन सिंक्लेयर ने अपना डेब्यू विकेट हासिल किया। उन्होंने उस्मान ख्वाजा के रूप में बड़ी मछली फंसाई। ख्वाजा 75 रन बनाकर सिंक्लेयर का डेब्यू शिकार बने। केविन सिंक्लेयर ने ख्वाजा का विकेट लेने के बाद बहुत ही अलग अंदाज में जश्न मनाया। सिंक्लेयर विकेट लेने के बाद हवा में कलाबाजी करते दिखे। उनके इस स्टंट ने कॉमेंटेटर को भी हैरान कर दिया। वहीं स्टेडियम में मौजूद दर्शक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी हैरत में पड़ गए।
लाजवाब कैच से भी सुर्खियों में आए सिंक्लेयर
सिंक्लेयर ने इससे पहले फील्डिंग के दौरान भी एक शानदार कैच पकड़ा था। उन्होंने स्लीप में मार्नस लाबुशेन का बेहतरीन कैच लिया था जिसकी बदौलत लाबुशेन की पारी 3 रन पर ही खत्म हो गई थी। लाबुशेन के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा विकेट गंवाया था। सिंक्लेयर के कैच को देखने के बाद लाबुशेन भी हैरान रह गए थे। अल्जारी जोसेफ के दूसरे ओवर में गेंद लाबुशेन के बल्ले का किनारा लेकर चौथी स्लिप के दाईं और गई थी। वहां खड़े सिंक्लेयर ने अपनी दाईं ओर बेहतरीन डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया।
तेज गेंदबाजों ने लिए ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट
बात करें मैच की तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 289 पर घोषित कर दी थी। वेस्टइंडीज की ओर से तेज गेंदबाजों ने 7 विकेट चटकाए। अल्जारी जोसेफ ने चार और केमार रोच ने तीन विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने सबसे अधिक 75 रन की पारी खेली। इससे पहले वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 311 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के पारी घोषित करने के बाद वेस्टइंडीज को 22 रन की बढ़त भी मिल गई।