AUS vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता मिला इस टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि ओपनर बल्लेबाज जोश इंग्लिश 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद डेविड वॉर्नर भी 19 गेंदों पर एक छक्का और 3 चौकों की मदद से 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान मिचेल मार्श भी अच्छा खेल रहे थे और उन्होंने भी 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 12 गेंदों पर 29 रन बनाए, लेकिन अपना विकेट गंवा बैठे, लेकिन इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल का जलवा देखने को मिला।

मैक्सवेल ने 3 विकेट जल्दी गिर जाने के बाद धैर्य नहीं खोया और वही काम किया जिसके लिए वह जाने जाते हैं। मैक्सवेल की बल्लेबाजी के सामने वेस्टइंडीज के गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए जो शुरुआत में घातक लग रहे थे। मैक्सवेल ने इस मैच में पहले चौथे विकेट के लिए मार्कस स्टाइनिस के साथ मिलकर 85 रन की साझेदारी की और फिर स्टाइनिस 16 रन बनाकर आउट हो गए। फिर उन्होंने टिम डेविड के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए नाबाद 95 रन की साझेदारी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर टीम के स्कोर को 241 रन तक पहुंचा दिया।

मैक्सवेल ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

मैक्सवेल ने इस मैच में 50 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और फिर 55 मैचों में 8 छक्के 12 चौकों की मदद से नाबाद 120 रन की पारी खेली। मैक्सवेल के टी20आई क्रिकेट करियर का यह 5वां शतक था और उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर डाली जिन्होंने इस फॉर्मेट में अब तक 5 शतक लगाए हैं, लेकिन यहां पर मैक्सी ने रोहित का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। मैक्सवेल ने अपने 94वें पारियों में 5वां शतक लगाया जबकि रोहित शर्मा ने 143 पारियों में 5 शतक लगाए थे। यानी टी20आई में सबसे तेज 5 शतक लगाने के मामले में मैक्सवेल अब रोहित शर्मा से ऊपर आ गए।

T20I में सर्वाधिक शतक

5 – ग्लेन मैक्सवेल (94 पारी)
5 – रोहित शर्मा (143 पारी)
4 – सूर्यकुमार यादव (57 पारी)
3- बाबर आजम (103 पारी)
3 – कॉलिन मुनरो (62 पारी)