David Warner Aus vs WI: डेविड वॉर्नर ने इसी साल पाकिस्तान के खिलाफ अपनी धरती पर खेले टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप से साथ ही वनडे से अपनी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। हालांकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से उन्होंने संन्यास की घोषणा नहीं की है और इस फॉर्मेट में वह खेल रहे हैं।

टेस्ट और वनडे से रिटायरमेंट लेने के बाद शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान पर टी20 मैच खेलने उतरे और इस मैच में उनका रौद्र रूप देखने को मिला। वॉर्नर ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसे देखकर लग नहीं रहा था कि वह 37 साल के हो चुके हैं। वॉर्नर ने शानदार पारी खेलकर अपने 100वें टी20 इंटरनेशनल मुकाबले को बेहद यागदार बना दिया।

22 गेंदों पर ठोका अर्धशतक

वॉर्नर ने इस मैच में पहले सिर्फ 22 गेंदों पर एक छक्का और 9 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का मौका मिला। पहली पारी में कंगारू टीम की तरफ से ओपनिंग के लिए वॉर्नर के साथ जोश इंग्लिश आए थे और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी हुई। वॉर्नर ने इस मैच में 36 गेंदों पर एक छक्का और 12 चौकों की मदद से 70 रन की पारी खेली।

100वें मैच में 50 प्लस स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने

डेविड वॉर्नर ने इस मैच में अर्धशतक लगाया और इसके बाद क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के 100वें मुकाबले में वह 50 से ज्यादा रन की पारी खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाया था तो वहीं 100वें वनडे मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी जबकि 100वें टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में उन्होंने अर्धशतक लगाया।