ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज शुक्रवार (9 फरवरी) से खेली जाएगी। पहले टी20 से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श को कोरोना है गया है। इसके बाद भी मार्श मैच में खेलते दिखेंगे, लेकिन खिलाड़ियों के संपर्क में नहीं आएंगे। वह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम भी शेयर नहीं करेंगे। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को 6 टी20 मैच खेलने हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद न्यूजीलैंड से खेलना है। लंबे समय बाद पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क की ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में वापसी हुई है।

मार्श को कोरोना होने को लेकर क्रिकेट.कॉम.एयू ने जानकारी देते हुए कहा, “ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान मिच मार्श का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है, लेकिन फिर भी वह सीए प्रोटोकॉल के अनुरूप होबार्ट में विंडीज के खिलाफ कल के पहले टी20 में खेलेंगे। मार्श मैच के दौरान एक अलग ड्रेसिंग रूम का उपयोग करेंगे और मैदान पर रहते हुए दूरी बनाए रखेंगे।”

कोरोना होने के बाद पहले भी खिलाड़ी खेल चुके हैं मैच

हालांकि, मार्श ऐसे पहले खिलाड़ी नहीं हैं जो कोरोना होने के बाद भी मैच खेलते दिखेंगे। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के ही क्रिकेटर जोश इंग्लिस और कैमरन ग्रीन ने कोरोना संक्रमित होने के बाद भी इंटरनेशनल मैच खेला था। कैमरन ग्रीन ने कोरोना होने के बाद भी वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने खिलाड़ियों से दूरी बनाकर रखी और अगल ड्रेसिंग रूम का इस्तेमाल किया था।

एंड्रयू मैकडोनाल्ड भी कोरोना संक्रमित हुए थे

तब ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड भी कोरोना संक्रमित हुए थे। टेस्ट मैच से कुछ दिन पहले ट्रेविस हेड भी चपेट में आए थे। हालांकि, वह कोरोना नेगेटिव होने के बाद मैच खेले थे। हेड के ठीक होने के बाद ग्रीन और मैकडोनाल्ड संक्रमित हुए थे। वेस्टइंडीज टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 मैच की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया आई है। टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही। वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीत हासिल की।