ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को वेस्टइंडीज को तीसरे और आखिरी टी20 मैच में मात देकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। मैच के हीरो रहे इस सीरीज मेंडेब्यू कर रहे जेक फ्रेसर मैकगर्क जिन्होंने इस मैच में बल्ले से तबाही मचा दी। कैरियबियाई गेंदबाज इस मुकाबले में बेदम नजर आए। उनके पास 21 साल के युवा खिलाड़ी के शॉट्स का कोई जवाब नहीं दिया।
वेस्टइंडीज 24.1 ओवर में हुआ ऑलआउट
वेस्टइंडीज इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरा। टीम केवल 24.1 ओवर ही खेल पाई। महज 86 रन के कुल स्कोर वह ऑलआउट हो गई। ओपनर बल्लेबाज एलिक एथानाजे ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। उनके अलावा केवल रोस्टन चेज और कैसी कार्ट हाई का आंकड़ा पार कर सके। तीन बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेवियर बार्टलेट ने 4, लांस मौरिस और एडम जंपा ने 2-2 विकेट लिए।
जैक फ्रेजर का तूफान
87 रन का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया ने 6.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। टीम की ओपनिंग जोड़ी तूफानी अंदाज में खेल रहे थी जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि वनडे नहीं टी20 मैच है। पिछले मैच में डेब्यू करने वाले 21 साल के फ्रेजर ने 18 गेंदों में 41 रन बनाए जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे। उन्होंने 227.78 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। वहीं जोश इंग्लिश ने 16 गेंदों में 35 रन बनाकर नाबाद रहे।