सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 83 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 6 फरवरी को कैनबरा में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही थी।

सीन एबट का ऑलराउंडर प्रदर्शन

सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया की जीत में सीन एबट के ऑलराउंडर प्रदर्शन का कमाल रहा। उन्होंने पहले बल्ले से और फिर गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 69 रन की पारी खेली और फिर गेंद से 3 विकेट चटकाए। सीन एबट ने 10 ओवर के स्पेल में 40 रन देकर 3 विकेट चटकाए। एबट के अलावा जोश हेजलवुड को भी 3 विकेट मिले।

IND vs ENG: इंग्लैंड का दूसरे टेस्ट मैच में जीतना मुश्किल, एशियाई धरती पर कभी नहीं चेज हुआ 399 रन

ऑस्ट्रेलिया जैसे-तैसे पहुंचा सम्मानजनक स्कोर तक

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 258 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सीन एबट (69) हाई स्कोरर रहे। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 10 के स्कोर पर ही लग गया था। 50 रन के अंदर ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट गंवा दिए थे। कप्तान स्टीव स्मिथ 5 रन की ही पारी खेल पाए। कैमरन ग्रीन ने 33 और लाबुशेन ने 26 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया किसी तरह 258 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया।

वेस्टइंडीज का टॉप ऑर्डर हुआ ध्वस्त

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से चरमरा गया। पहले 10 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 34 रन था। कीसी कार्टी 40 रन बनाकर उसके शीर्ष स्कोरर रहे जिनका विकेट भी एबोट ने झटका। कार्टी और कप्तान शाई होप (29) ने 53 रन की भागीदारी निभायी लेकिन जोश हेजलवुड (43 रन देकर तीन विकेट) ने होप को अपना शिकार बनाया और एबोट ने कार्टी को आउट किया। सदरलैंड ने 28 रन देकर दो विकेट झटके।