ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 10 विकेट से हरा दिया। तीसरे दिन शुक्रवार, 19 जनवरी को पहले ही सेशन में मैत खत्म हो गया। वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 120 रन पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से 26 रन के टारगेट को हासिल कर लिया। जोश हेजलवुड ने दोनों पारी मिलाकर 9 विकेट लिए। वही वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन फाइन 2023 के हीरो ट्रेविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 3-0 से हराया था। वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन 73 रन पर 6 विकेट से आगे खेलना शुरू किया। टीम 47 रन जोड़कर पवेलियन लौट गई। जोशुआ डा सिल्वा 18 और अलजारी जोसेफ 16 रन बनाकर आउट हुए। दोनों को मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेजा।

जोश हेजलवुड ने 5 विकेट लिए

इसके बाद गुणाकेश मोती को हेजलवुड ने 3 रन पर पवेलियन भेजा। केमार रोच 11 रन बनाकर नाबाद रहे। शमार जोसेफ 15 रन बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर स्टंप हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 5 विकेट लिए। वहीं मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट लिए। कैमरन ग्रीन को 1 विकेट मिला। पैट कमिंस को एक भी विकेट नहीं मिला। उन्होंने सिर्फ 5 ओवर गेंदबाजी की।

ऑस्ट्रेलिया की पारी

ऑस्ट्रेलिया ने 26 रन के टारगेट को बगैर विकेट खोए 6.4 ओवर में हासिल कर लिया। स्टीव स्मिथ 11 और मार्नस लाबुशेन 1 रन बनाकर नाबाद रहे। उस्मान ख्वाजा 9 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए। डेब्यूटेंट शमार जोसेफ की गेंद उनकी ठुड़ी पर लगी। उनके मुंह से खून बहने लगा। ऐसे में वह रिटायर हर्ट हो गए।