Australia vs Sri Lanka (Aus vs SL) 2nd T20 Live Cricket Score Streaming Online: ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेले गए टी20 मैच में श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ उसने 3 टी20 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच 1 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय समयानुसार दोपहर 1:40 बजे से खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया को इस मैच मेें जीत के लिए 118 रनों का लक्ष्य मिला था, जो उसने महज 13 ओवर में एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। डेविड वॉर्नर ने 9 चौके की मदद से 41 गेंद पर 60 रन बनाए। प्रतिबंध के बाद टी20 मैच में पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे स्टीव स्मिथ ने 6 चौके की मदद से 36 गेंद पर 53 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट एक रन के स्कोर पर ही गिर गया था। लसिथ मलिंगा ने कप्तान एरोन फिंच को अपनी तीसरी ही गेंद पर विकेटकीपर कुसल परेरा के हाथों कैच करा दिया था। फिंच गोल्डन डक यानी पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हुए। वॉर्नर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, उसका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और पूरी टीम 19 ओवर में 117 रन पर ही ढेर हो गई। श्रीलंका की शुरुआत खराब रही। कुसल मेंडिस महज एक रन बनाकर रन आउट हो गए तो वहीं दानुष्का गुणाथिलाका को बिली स्टैनलेक ने शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा।
उनकी जगह आए अविष्का फर्नांडो भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वे एश्टन एगर की गेंद पर पैट कमिंस को एक आसान सा कैच थमा बैठे। उन्होंने 16 गेंदों में 17 रन बनाए। निरोशन डिकवेला ने भी टीम को निराश किया और कमिंस की गेंद पर आउट हो गए। कुसल परेरा ने 27 रनों की अपनी पारी में कुछ अच्छे शॉट्स जरूर लगाए। हालांकि, एश्टन की फिरकी से वे भी नहीं बच पाए और क्लीन बोल्ड हो गए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बिली स्टैनलेक, एश्टन एगर और पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
श्रीलंका की पूरी टीम महज 117 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम का आखिरी विकेट रन आउट के रूप में गिरा। कमिंस ने अपनी ही गेंद पर रन आउट कर श्रीलंका को ऑळ आउट किया।
श्रीलंका की टीम मे महज 97 के स्कोर पर अपना 8वां विकेट खो दिया है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बिली स्टैनलेक, एश्टन एगर और पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
कुसल परेरा ने 27 रनों की अपनी पारी में कुछ अच्छे शॉट्स जरूर लगाए। लेकिन एश्टन की फिरकी से वह बच नहीं पाए और क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।
अविष्का फर्नांडो भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकें और एश्टन एगर की गेंद पर पैट कमिंस को एक आसान सा कैच थमा बैठे। अविष्का फर्नांडो ने 16 गेंदों में 17 रन की पारी खेली।
कुसल मेंडिस महज एक रन बनाकर रन आउट हो गए तो वहीं दानुष्का गुणाथिलाका को बिली स्टैनलेक ने शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा।
बिली स्टैनलेक ने ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। कुसल मेंडिस रन लेने की कोशिश में रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। श्रीलंका की शुरुआत खराब रही।
श्रीलंका : लसिथ मलिंगा (कप्तान), दानुष्का गुणाथिलाका, कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दासुन शनाका, वानेंदु हसरंगा, इसुरु उडाना, लाखन संदाकन, नुवान प्रदीप।
ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा, बिली स्टैनलेक।
श्रीलंका ने टॉस जीत लिया है। उसने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पिछले टी20 मैच में उसने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी।