वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 (WTC Final 2025) लॉर्ड्स में 11 से 15 जून के बीच डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज खिलाड़ी कप्तान पैट कमिंस और ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा।

ऑस्ट्रेलिया की निगाहें डब्ल्यूटीसी मेस के खिताब को बचाने पर होंगी। इसके लिए जरूरी है कि ओपनर बल्लेबाज ख्वाजा मजबूत शुरुआत दें और कमिंस गेंद से साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी आक्रमण पर कहर बरपाएं। ख्वाजा बीते टेस्ट साइकल में 19 टेस्ट मैचों की 37 पारियों में 41.82 के औसत से 1,422 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष रन-स्कोरर हैं। उन्होंने दो शतक और छह अर्द्धशतक लगाए हैं।

ख्वाजा टेस्ट में 6,000 रन के आंकड़े को छूने से सिर्फ 70 रन दूर

ख्वाजा टेस्ट क्रिकेट में 6,000 रन के आंकड़े को छूने के लिए सिर्फ 70 रनों की आवश्यकता है। फिलहाल ख्वाजा ने 80 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 16 शतकों और 27 अर्द्धशतक की मदद से 45.61 के औसत से 5,930 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 232 रन है। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 16वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

कमिंस 300 टेस्ट विकेट से सिर्फ छह विकेट दूर

कप्तान कमिंस 300 टेस्ट विकेट से सिर्फ छह विकेट दूर हैं, वे ऐसा करने वाले आठवें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज और अपने देश के छठे तेज गेंदबाज बन सकते हैं। अब तक 67 टेस्ट में उन्होंने 22.43 की औसत से 294 विकेट लिए हैं, जिसमें 6/23 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उन्होंने कुल 13 बार पांच विकेट और दो बार दस विकेट भी लिए हैं।

कमिंस ने 17 टेस्ट में 73 विकेट लिए

मौजूदा साइकल में कमिंस ने 17 टेस्ट में 24 से ज्यादा के औसत से 73 विकेट लिए हैं। इसमें 91 रन देकर 6 विकेट सर्वश्रेष्ठ आंकड़े। उन्होंने पांच बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। वह भारत के जसप्रीत बुमराह (15 टेस्ट में 15.09 के औसत से 77 विकेट) से कुछ ही विकेट पीछे हैं। 2019 के बाद से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कमिंस दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 22.63 के औसत से 200 विकेट लिए हैं।वह स्पिनर नाथन लियोन 50 टेस्ट में 26.85 के औसत से 210 विकेट से पीछे हैं।