South Africa vs Australia ODI series: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में एक तरफ जहां कंगारू टीम को 164 रन से बड़ी हार मिली तो वहीं दूसरी तरफ इस मैच के दौरान टीम के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड चोटिल हो गए और अब उनका वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलने पर सस्पेंस बन गया है। इस बार वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में किया जाएगा जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी।

ट्रेविस हेड के हाथ में फ्रैक्चर

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज को साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी की गेंद पर चोट लग गई। दरअसल गेराल्ड ने हेड को एक शॉर्ट-पिच गेंद फेंकी और इस गेंद पर पुल शॉट मारने के प्रयास में हेज के बाएं हाथ पर चोट लग गई। हालांकि इसके बाद भी हेड कुछ देर तक खेलते रहे, लेकिन चोट असहनीय होने की वजह से वह रिटायर हर्ट होकर पवेलियन वापस लौट गए। हेड ने इस मैच में 11 गेंदों पर एक छक्का और एक चौके की मदद से 17 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि उनके हाथ पर चोट लगी है और इस बात की पुष्टि हुई है कि उन्हें फ्रैक्चर है। स्कैन में भी पता चला है कि उनके हाथ में फ्रैक्चर है। हेड के चोटिल होने के बाद कंगारू टीम और ज्यादा मुश्किल में आ गई है क्योंकि इससे पहले पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क इंजरी से जूझ रहे हैं। इनके अलावा कैमरून ग्रीन को भी चोट लगी थी और उनकी जगह टीम में मार्नस लाबुशाने को टीम में शामिल किया गया था। एस्टन एगर भी अपने बच्चे के जन्म के लिए घर वापस लौट गए थे और वह भी दर्द से जूझ रहे हैं।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जो चौथा वनडे मैच खेला गया था उसमें मेजबान प्रोटियाज ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 416 रन बनाए थे। इस टीम को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में हेनरिक क्लासेन की नाबाद 174 रन की पारी का बड़ा योगदान था। उन्होंने 13 छक्के और 13 चौकों की मदद से 83 गेंदों पर यह पारी खेली थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 34.5 ओवर में 152 रन पर आउट हो गई थी। यह साउथ अफ्रीका की लगातर दूसरी जीत थी और सीरीज में दोनों टीमें अभी 2-2 से बराबरी पर हैं।