ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने संघर्षपूर्ण पारी खेली और नाबाद शतक लगाया। उनकी इस पारी के दम पर साउथ अफ्रीका टीम 49 ओवर में 222 रन तक पहुंची। इस मैच में बावुमा को छोड़कर सभी प्रोटियाज बल्लेबाजों ने कंगारू गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया और भी बल्लेबाज बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाया। बावुमा ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया जबकि यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का पांचवां शतक लगाया। अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने बाबर आजम को भी पीछे छोड़ दिया।
तेंबा बावुमा ने खेली शतकीय पारी
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मिचेल मार्श का यह फैसला सही साबित हुआ। इस टीम के गेंदबाजों ने सधी गेंदबाजी करते हुए प्रोटियाज को 222 रन पर ऑलआउट कर दिया, लेकिन टीम के कप्तान तेंबा बावुमा नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने 136 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और फिर 142 गेंदों पर एक छक्का और 14 चौकों की मदद से नाबाद 114 रन की पारी खेली।
तेंबा बावुमा ने वनडे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला शतक ठोका तो वहीं यह उनका वनडे क्रिकेट करियर का पांचवां शतक रहा। बावुमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच इससे पहले 29 फरवरी 2020 को खेला था और उस मैच में उन्होंने 26 रन की पारी खेली थी। अब तीन साल के बाद उन्हें फिर से कंगारू टीम के खिलाफ अपना दूसरा वनडे मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने शतक लगा दिया।
इस मैच में साउथ अफ्रीका के कई स्टार बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसमें क्विंटन डिकॉक ने 11 रन की पारी खेली जबकि एडम मार्करम ने 19 रन जबकि क्लासेन ने 14 रन की पारी खेली। डेविड मिलर ने दो गेंदों का सामना किया और जीरो रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में तेंबा बावुमा के बाद मार्को जानसेन ने सबसे ज्यादा 38 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की बात की जाए तो जोस हेजलवुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए जबकि स्टोइनिस ने दो सफलता अर्जित की। इसके अलावा एबोट, एगर, जंपा और ग्रीन को एक-एक सफलता मिली।
बावुमा ने बाबर को छोड़ा पीछे
तेंबा बावुमा ने बतौर कप्तान वनडे प्रारूप में साल 2023 में अपना तीसरा शतक लगाया और बाबर आजम व साई होप को पीछे छोड़ दिया। बाबर और साई होप ने बतौर कप्तान साल 2023 मेंअब तक दो-दो शतक लगाए हैं जबकि तीसरा शतक लगाकर तेंबा दोनों से आगे निकल गए और 2023 में अब तक बतौर कप्तान वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पहले नंबर पर आ गए।
2023 में किसी कप्तान द्वारा सर्वाधिक वनडे शतक
3 – तेंबा बावुमा
2- बाबर आजम
2 – शाई होप