ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 मैचों की टी20 सीरीज के साथ साउथ अफ्रीका की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी शुरू करेगी। साउथ अफ्रीका के स्क्वाड में दो बड़े नाम केशव महाराज और तबरेज शम्सी नहीं हैं। इन दोनों का चयन न होने कारण प्रदर्शन नहीं है। केशव और शम्सी का चयन न होने का कारण ऑलराउंडर्स हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 से पहले साउथ अफ्रीका के कोच सुकरी कॉनराड ने इसके संकेत दिए।

कॉनराड ने कहा, “टीम में एक से अधिक से अधिक ऑलराउंडर्स को चुनना आदर्श स्थिति है। जब मैं ऑलराउंडर कहता हूं तो मेरा मतलब पूर्ण रूप से कुशल ऑलराउंडर्स से है- ऐसे खिलाड़ी जो बल्ले से और निश्चित रूप से गेंद से भी काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं।” यही वजह है कि न तो महाराज और न ही साउथ अफ्रीका के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तबरेज शम्सी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी20 टीम में शामिल किया गया है।

लिंडे,मुथुसामी और सुब्रायन का स्ट्राइक रेट 110 से ज्यादा

साउथ अफ्रीका की टीम में बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे और सेनुरन मुथुसामी और ऑफ स्पिन ऑलराउंडर प्रेनेलन सुब्रायन को चुना गया है। लिंडे और मुथुसामी ने अपने घरेलू करियर का ज्यादातर समय नंबर 6 या 7 पर और सुब्रायन ने नंबर 8 या 9 पर बल्लेबाजी करते हुए बिताया है। इन सभी का स्ट्राइक रेट 110 से ज्यादा का है।

महाराज और शम्सी का टी20 स्ट्राइक रेट 110 से कम

महाराज और शम्सी दोनों का टी20 स्ट्राइक रेट 110 से कम है। दोनों ही अपनी बल्लेबाजी क्षमता के लिए नहीं जाने जाते हैं। दोनों पिछले महीने जिम्बाब्वे में हुई टी20 त्रिकोणीय सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे। कॉनराड ने कहा कि उन्होंने जिन स्पिनर लिंडे और मुथुसामी को वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए चुना गया है। यह साफ संकेत हैं कि महाराज और शम्सी का इस प्रारूप में शायद ही चयन हो।