AUS vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को लुंगी एनगीडी की घातक गेंदबाजी के दम पर 84 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही प्रोटियाज ने इस वनडे सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली और वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। एनगीडी को उनकी शानदार बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने लगातार 5वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत ली।
इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और फिर मैथ्यू ब्रीट्जके (88) और ट्रिस्टन स्टब्स (74) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 49.1 ओवर में 277 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके बाद 278 रन के टारगेट का पीछा करती हुई कंगारू टीम 37.4 ओवर में 193 रन पर आउट हो गई और उसे हार मिली।
मैथ्यू ब्रीट्जके और ट्रिस्टन स्टब्स ने लगाए अर्धशतक
साउथ अफ्रीका के लिए इस मैच में टेम्बा बावुमा की जगह एडन मार्करम ने की, लेकिन उनका बल्ला खामोश रहा और वो डक पर आउट हुए। युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने भी निराश किया और उन्होंने 5 गेंदों पर सिर्फ एक रन की पारी खेली। टोनी डीजार्जी ने 38 रन तो वहीं वियान मुल्डर ने 26 रन जबकि केशव महाराज 22 रन बनाकर नाबाद रहे। रियान रिकेल्टन के बल्ले से सिर्फ 8 रन निकले।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जंपा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए जबकि जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस और मार्नस लाबुशेन को 2-2 सफलता मिली जबकि जोश हेजलवुड ने एक शिकार किया। मैथ्यू ब्रीट्जके और ट्रिस्टन स्टब्स ने 88 रन और 74 रन की पारी खेली।
लुंगी एनगीडी ने लिए 5 विकेट
साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगीडी ने कमाल की गेंदबाजी की और उन्होंने सर्वाधिक 5 विकेट लेकर कंगारू टीम की कमर ही तोड़ दी जबकि नांद्रे बर्गर और सेनुरन मुथुसामी को 2-2 विकेट मिले। कंगारू बल्लेबाज जोश इंगलिश ने 87 रन की पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिया पाए। कप्तान मार्श 18 रन, ट्रेविस हेड 6 रन तो लाबुशेन एक रन पर आउट हुए। इसके अलावा कैमरन ग्रीन ने 35 रन तो वहीं एलेक्स कैरी ने 13 तो वहीं आरोन हार्डी ने 10 रन की पारी खेली।