World Championship of Legends 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के 12वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को एबी डिविलियर्स की शतकीय पारी और इमरान ताहिर व कप्तान आरोन फांगिसो की घातक गेंदबाजी के दम पर 95 रन से हरा दिया।
इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था और फिर 20 ओवर में 6 विकेट पर 241 रन का विशाल स्कोर बनाया। कंगारू टीम को जीत के लिए 242 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम पूरी तरह से बिखर गई और 16.4 ओवर में 146 रन पर आउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया ने अंकतालिका में पाकिस्तान को पीछे छोड़ा
इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका के 8 अंक हो गए और वो अंकतालिका में पहले स्थान पर 8 अंक के साथ पहुंच गया। पाकिस्तान अब 7 अंक के साथ दूसरे नंबर पर आ गया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया 5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर ही है। साउथ अफ्रीका ने अब तक खेले 5 मैचों में से 4 मैच जीते हैं जबकि एक मैच में उसे हार मिली है जबकि कंगारू टीम को अब तक खेले 4 मैचों में पहली बार हार का स्वाद चखना पड़ा। पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने अब सेमीफानल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
एबी ने खेली 123 रन की पारी
एबी डिविलियर्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 गेंदों पर ही शतक लगा दिया। इस मैच में एबी ने 46 गेंदों पर 8 छक्के और 15 चौके लगाए साथ ही 123 रन की धमादेकार पारी खेली। एबी का स्ट्राइक रेट इस पारी के दौरान 267.39 का रहा। एबी ने पहले विकेट के लिए अपने साथी ओपनर बल्लेबाज जेजे स्मट्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 187 रन की गजब की साझेदारी की। जेजे स्मट्स ने इस मैच में 53 गेंदों पर 3 छक्के और 10 चौकों की मदद से 85 रन की पारी खेली। जेपी डुमिनी ने 9 गेंदों पर 16 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर सीडल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन कटिंग ने खेली अर्धशतकीय पारी
कंगारू टीम को जीत के लिए 243 रन का बड़ा टारगेट मिला था, लेकिन इस लक्ष्य के सामने ब्रेट ली की टीम ने सरेंडर कर दिया। कंगारू टीम के लिए शॉन मार्श ने 18, डार्शी शॉर्ट ने 13 और बेन डंक ने 15 रन की पारी खेली। क्रिस लीन और डेनियल क्रिस्टियन गोल्डन डक पर आउट हुए। बेन कटिंग ने 29 बॉल पर 4 छक्के और 6 चौकों के साथ नाबाद 59 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। साउथ अफ्रीका के लिए इमरान ताहिर ने 3 जबकि कप्तान आरोन फांगिसो ने 4 विकेट लेकर कंगारू टीम की हवा टाइट कर दी।
