AUS vs SA 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 अगस्त यानी शुक्रवार को ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके में खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक ये मैच शुक्रवार को सुबह 10 बजे से खेला जाएगा। कंगारू टीम इस सीरीज में अभी 0-1 से पीछे चल रही है और अब दूसरे वनडे में उसके पास वापसी करने साथ ही प्रोटियाज से हार का बदला लेने का शानदार मौका है।
ऑस्ट्रेलिया के पास सीरीज बराबर करने का मौका
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले वनडे में निराश करने वाला प्रदर्शन किया था, लेकिन दूसरे मैच में वो चाहेंगे कि टीम के बल्लेबाज ज्यादा जिम्मेदारी लें और टारगेट चेज करते या फिर पहले बैटिंग करते हुए ज्याद बेहतर प्रदर्शन करें। कप्तान मार्श ने पहले वनडे में अर्धशतक लगाया था, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिल पाया था। वो चाहेंगे कि अन्य खिलाड़ी भी अपना दम दिखाएं। मार्श और हेड पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे।
कंगारू टीम को पहले वनडे में जीत नहीं मिल पाई थी, लेकिन टीम का मध्यक्रम मजबूत दिखता है जिसमें कैमरन ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिश, एलेक्स कैरी जैसे बैटर हैं। हालांकि इन खिलाड़ियों का कम अनुभवी होना टीम के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। आरोन हार्डी के पास बतौर ऑलराउंडर खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा। टीम में तेज गेंदबाज के रूप में नाथन एलिस, जोश हेजलवुड और बेन ड्वार्शुइस होंगे जबकि एजम जंपा के हाथों में स्पिन की जिम्मेदारी होगी।
दूसरे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, आरोन हार्डी, नाथन एलिस, बेन ड्वार्शुइस, एडम जंपा, जोश हेजलवुड।
दूसरे वनडे के लिए साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, केशव महाराज, प्रेनेलन सुब्रायन, नांद्रे बर्गर, लुंगी नगिडी।