Watch Marnus Labuschagne’s Video: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच बॉक्सिंग-डे (Boxing-Day) टेस्ट मैच के पहले दिन दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने शानदार फील्डिंग का मुजाहिरा पेश किया। मार्नस लाबुशेन ने दक्षिण अफ्रीका के खाया जोंडो (Khaya Zondo) का कैच पकड़ने के लिए चीते जैसी फुर्ती दिखाई।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 29वें ओवर के लिए मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) को गेंद थमाई। मिशेल स्टार्क की तीसरी गेंद पर खाया जोंडो ने मिड-ऑफ (Mid-Off) और कवर (Cover) के बीच से शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन मार्नस लाबुशेन चौकन्ना था। मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने अपने बाईं ओवर हवा में छलांग लगाते हुए कैच लपक लिया और जोंडो को पवेलियन लौटना पड़ा। खाया जोंडो (Khaya Zondo) 5 रन बनाकर आउट हुए।
मार्नस लाबुशेन को इतनी फुर्ती से कैच लपकते देखकर क्रिकेट फैंस हैरान रह गए। सोशल मीडिया (Social Media) पर लाबुशेन की काफी तारीफ हो रही है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने लाबुशेन के कैच (Catch) लेने वाले वीडियो (Video) को अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल पर शेयर किया है। नीचे वीडियो (Video) में आप भी मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) की शानदार फील्डिंग (Fielding) का मुजाहिरा देख (Watch) सकते हैं।
कैमरन ग्रीन (Cameron Green) की गेंदबाजी के आगे दक्षिण अफ्रीका नतमस्तक
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल की बात करें तो मेलबर्न (Melbourne) के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर पैट कमिंस ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। कैमरन ग्रीन की शानदार गेंदबाजी के आगे दक्षिण अफ्रीकी टीम 68.4 ओवर में 189 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
मॉर्को यॉनसन (Marco Jansen) और विकेटकीपर काइल वेरिन (Kyle Verreynne) ने अर्धशतक नहीं लगाए होते तो दक्षिण अफ्रीका टीम 100 के अंदर ढेर हो सकती है। यॉनसन ने 59 और वेरिन ने 59 की पारी खेली। कैमरन ग्रीन ने 27 रन देकर 5 विकेट लिए। मिशेल स्टार्क ने 13 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट लिए। स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन ने क्रमशः 34 और 53 रन देकर 1-1 विकेट चटकाए। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर 26 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हुए।