scorecardresearch

IPL Mini Auction: 87 खिलाड़ियों के लिए 405 क्रिकेटर्स पर लगेगी बोली, बेन स्टोक्स और कैमरन ग्रीन पर होगी फ्रैंचाइजीस की निगाहें

Mini Auction For IPL 2023: जय शाह (Jay Shah) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कुल 405 खिलाड़ियों में से 273 भारतीय और 132 विदेशी खिलाड़ी हैं। इनमें एसोसिएट देशों के भी 4 खिलाड़ी शामिल हैं।

IPL Mini Auction | Jay Shah | Ben Stokes | Cameron Green
IPL Mini Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के लिए कोच्चि में 23 दिसंबर 2022 को मिनी ऑक्शन होना है। (सोर्स- आईपीएल)

Indian Premier League Mini Auction 2023: दुनिया के शीर्ष आलराउंडर्स में से एक इंग्लैंड के बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन (Cameron Green) 23 दिसंबर को कोच्चि (Kochi) में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मिनी नीलामी में आकर्षण का केंद्र होंगे। नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी। आईपीएल मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) में 87 खाली स्थानों के लिए कुल 405 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए खिलाड़ी कैमरन ग्रीन की मूल कीमत दो करोड़ रुपए है। इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट (Joe Root) की मूल कीमत एक करोड़ रुपए है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘कुल 405 खिलाड़ियों में से 273 खिलाड़ी भारत और 132 विदेश के हैं। एसोसिएट देशों के 4 खिलाड़ी भी शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलने वालों की संख्या 119 है, जबकि 282 ऐसे हैं जिन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर (International Level) पर क्रिकेट नहीं खेली है। अधिकतम 87 स्थान खाली हैं। इनमें से 30 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं।’

कोलकाता नाइट राइडर्स के पर्स में है सबसे कम धनराशि (Kolkata Knight Riders have least amount of money in their purse)

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के पर्स में सबसे कम 7.2 करोड़ रुपए बचे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के पास सर्वाधिक 43.25 करोड़ रुपए हैं। उसे 13 स्थान भरने हैं। पिछले सत्र में सनराइजर्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और इस बार और मजबूत टीम बनाने की कोशिश करेगा।

मनचाहे खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश में होगी पंजाब किंग्स (Punjab Kings will try to buy players of their choice)

पिछले सत्र में लचर प्रदर्शन करने वाली एक अन्य टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) भी मनचाहे खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश करेगा क्योंकि उसके पास 32.20 करोड़ रुपए की धनराशि बची है। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings, 20.45 करोड़ रुपए), लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants, 23.35 करोड़ रुपए), मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians, 20.55 करोड़ रुपए), दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals, 19.45 करोड़ रुपए) और गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans, 19.25 करोड़ रुपए) के पास भी कुछ अच्छे खिलाड़ियों को खरीदने लायक धनराशि है।

टी20 क्रिकेट में डिमांड में रहते हैं बॉलिंग ऑलराउंडर (Bowling all-rounders in demand in T20 cricket)

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में गेंदबाजी ऑलराउंडर (Bowling All-Rounder) की सख्त दरकार रहती है। ऐसे में बेन स्टोक्स और कैमरन ग्रीन पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। दो या तीन फ्रेंचाइजीस इन खिलाड़ियों पर 15 से 17 करोड़ तक का दांव लगा सकती हैं। भारत के अधिकतर खिलाड़ी किसी न किसी टीम से जुड़े हैं। ऐसे में भारतीय टीम से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और मनीष पांडे (Manish Pandey) पर अच्छी बोली लग सकती है।

अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा को रहना पड़ सकता है मायूस (Ajinkya Rahane and Ishant Sharma may have to disappointed)

मयंक और मनीष दोनों का आधार मूल्य एक करोड़ रुपए है। हालांकि, यही बात इशांत शर्मा (Ishant Sharma) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के लिए नहीं कही जा सकती है। उन्होंने अपना आधार मूल्य 50 लाख रुपए रखा है। जिन अन्य खिलाड़ियों पर मोटी बोली लग सकती है उनमें दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रिली रोसौव भी शामिल हैं। रिली रोसौव ने भारतीय मैदानों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के उदीयमान बल्लेबाज हैरी ब्रूक का आधार मूल्य 1.5 करोड़ रुपए है।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 13-12-2022 at 19:02 IST
अपडेट