AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए 3 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में प्रोटियाज को 2 विकेट से हार मिली और एडन मार्करम की कप्तानी में इस टीम ने सीरीज 1-2 से गंवा दिया। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने अपने खेल से सबको काफी प्रभावित किया।

डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में अपनी टीम के लिए जोरदार पारी खेली और अपनी पारी के दौरान 6 बेहतरीन छक्के भी लगाए। इन 6 छक्कों की मदद से उन्होंने विराट कोहली का एक महारिकॉर्ड तोड़ दिया और वो ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर भी बन गए।

ब्रेविस ने कोहली को छोड़ा पीछे

ब्रेविस ने तीसरे मैच में कंगारू टीम के खिलाफ 6 छक्के और एक चौके के साथ 26 गेंदों पर 53 रन बनाए। अपनी पारी में लगाए 6 छक्कों के बाद वो ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर बन गए। ब्रेविस ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 पारियों में कुल 14 छक्के लगाए हैं जबकि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के टी20आई में लगाने वाले बैटर विराट कोहली थे।

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20आई क्रिकेट में 10 पारियों में कुल 12 छक्के लगाए थे। विराट कोहली अब इस मामले में ब्रेविस के बाद दूसरे नंबर पर आ गए जबकि इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से शिखर धवन और आंद्रे रसेल हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20आई में 9-9 छक्के लगाए थे। लिस्ट में चौथे स्थान पर 3 पारियों में 7 छक्के लगाकर रवि बोपारा चौथे स्थान पर हैं।

T20I में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

डेवाल्ड ब्रेविस- 14 छक्के- 3 पारी
विराट कोहली- 12 छक्के- 10 पारी
शिखर धवन- 9 छक्के- 8 पारी
आंद्रे रसेल- 9 छक्के- 4 पारी
रवि बोपारा- 7 छक्के- 3 पारी