Champions Trophy Semi Final Qualification Scenario after AUS vs SA Match washed out in Rawalpindi: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। बांग्लादेश और पाकिस्तान बाहर हो गई हैं। ग्रुप बी में सेमीफाइनल की रेस रोमांचक बनी हुई है। साउथ अफ्रीका पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। इस बीच मंगलवार (25 फरवरी) को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच में बारिश से धुल गया। रावपिंडी में बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो सका। बारिश से मैच धुलने का असर सेमीफाइनल की रेस पर भी पड़ा। आइए जानते हैं कैसे:

AUS vs SA Champions Trophy 2025 Live Cricket Score: Watch Here

  • अफगानिस्तान को हराकर +2.140 नेट रनरेट के साथ साउथ अफ्रीका पहले नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया +0.475 नेट रनरेट के साथ दूसरे नंबर पर है। उसने इंग्लैंड को हराया था। इंग्लैंड – 0.475 नेट रनरेट के साथ तीसरे नंबर पर है। अफगानिस्तान -0.475 नेट रनरेट के साथ चौथे नंबर पर है।
  • ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच धुलने के बाद दोनों के 3-3 अंक हो गए। ऐसे में बाकी 3 मैच इंग्लैंड-अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड काफी महत्वपूर्ण हो गए। ये मैच क्रमश: 26 फरवरी, 28 फरवरी और 1 मार्च को खेले जाएंगे।
  • ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका मैच धुलने के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड जीत हासिल करता है तब ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया के 3 अंक होंगे। वहीं, साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मैच नॉकआउट बन जाएगा।
  • अगर इंग्लैंड को अफगानिस्तान हरा देता है तो ऑस्ट्रेलिया पर बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा। साउथ अफ्रीका की टीम 3 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। इंग्लैंड की टीम बाहर हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच नॉकआउट हो जाएगा।
  • हालांकि, ऊपर के दोनों समीकरण तभी संभव है, जब बारिश के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप बी का कोई अन्य मुकाबला रद्द न हो। यदि बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका  मैच रद्द होने के अलावा कोई अन्य मुकाबला भी बेनतीजा रहता है तब समीकरण बदल जाएंगे।