AUS vs SA 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार यानी 24 अगस्त को खेला जाएगा। इस वनडे सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही कंगारू टीम के पास अब क्लीन स्वीप से बचने का आखिरी मौका होगा।

ऑस्ट्रेलिया के पास क्लीन स्वीप से बचने का मौका

दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके में खेला जाएगा। इस मैच में कंगारू टीम की कोशिश होगी कि वो जीत दर्ज करे और सीरीज का समापन जीत के साथ करे तो वहीं साउथ अफ्रीका चाहेगी कि वो इस मैच को जीतकर कंगारू टीम का क्लीन स्वीप करे।

पिछले 2 मैचों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी काफी खराब रही है। दूसरे मैच में भी कंगारू टीम का यही हाल रहा और जोश इंगलिस को छोड़कर टीम के अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया था। दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका के 277 रन के जबाव में ऑस्ट्रेलिया की टीम 193 रन पर आउट हो गई।

तीसरे मैच में जीत के लिए कंगारू टीम को अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना होगा साथ ही साथ साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के खिलाफ टिककर बैटिंग करने की जरूरत होगी। वहीं दूसरी तरफ प्रोटियाज का प्रदर्शन दोनों ही मैचों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार रहा है और ये टीम पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया पर हावी नजर आई है।

तीसरे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जंपा, जोश हेजलवुड।

तीसरे वनडे के लिए साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन

रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।