AUS vs SA 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 276 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। कंगारू टीम ने प्रोटियाज को इस मैच में ट्रेविड हेड, कैमरन ग्रीन और कप्तान मिचेल मार्श की शतकीय पारी और उसके बाद कूपर कोनोली की घातक गेंदबाजी गेंदबाजी के दम पर हरा दिया। ये वनडे प्रारूप में रन के लिहाज से साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार रही जबकि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी सबसे बड़ी जीत रही।

बेशक ऑस्ट्रेलिया को आखिरी मैच में जीत मिली, लेकिन इसके बावजूद इस टीम ने वनडे सीरीज 1-2 से गंवा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था और उसके बाद इस टीम ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 431 रन का विशाल स्कोर बना दिया। इसके जबाव में साउथ अफ्रीका की टीम 24.5 ओवर में 155 रन पर ही निपट गई और उसे अपने वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी। ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि केशव महाराज को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

कूपर कोनोली ने झटके 5 विकेट

साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में पूरी तरह के कंगारू गेंदबाजों के सामने विवश नजर आए। साउथ अफ्रीका के लिए डेवाल्ड ब्रेवस शीर्ष स्कोरर रहे जिन्होंने 28 गेंदों पर 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 49 रन बनाए जबकि इस मैच में कप्तानी करने वाले टेंबा बावुमा के बल्ले से 19 रन निकले। टोनी डीजॉर्जी ने अपनी टीम के लिए 33 रन की पारी खेली जबकि अन्य सभी बल्लेबाज फीके साबित हुए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कूपर कोनोली ने 6 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि जेवियर बार्टलेट और सीन एबोट को 2-2 सफलता मिली तो वहीं एडम जंपा ने एक सफलता हासिल की।

मार्श, हेड और ग्रीन ने उड़ाई साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की नींद

इस मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मार्श, हेड और ग्रीन ने जिस तरह से बैटिंग की उसके बाद ऐसा लगा जैसे कि इन्होंने पिछले दो मैचों की पूरी कसर इस मैच में पूरी कर ली। हेड ने 103 गेंदों पर 142 रन, मार्श ने 106 गेंदों पर 100 रन जबकि कैमरन ग्रीन ने 55 गेंदों पर नाबाद 118 रन की पारी खेली जबकि एलेक्स कैरी ने भी 37 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज और सेनुरन मुथुसामी को एक-एक विकेट मिले।