ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी20आई सीरीज के पहले ही मैच में कंगारू टीम ने मेजबान प्रोटियाज को 111 रन से बड़े अंतर से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। डरबन में खेले गए इस मुकाबले में कंगारू कप्तान मिचेल मार्श की नाबाद 92 रन की पारी और अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले तनवीर संघा की घातक गेंदबाजी से मेहमान टीम को जीत मिली। मिचेल मार्श को उनकी नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मिचेल मार्श और टिम डेविड की अर्धशतकीय पारी
इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने को कहा और इस टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बना डाले। कंगारू टीम की तरफ से कप्तान मिचेल मार्श ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 49 गेंदों पर 2 छक्के और 13 चौकों की मदद से जहां नाबाद 92 रन का पारी खेली तो वहीं उन्हें टिम डेविड से अच्छा साथ मिली। डेविड ने भी 28 गेंदों पर 4 छक्के और 7 चौकों की मदद से 64 रन की बेहतरीन पारी खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से लिजार्ड विलियम्स को सबसे ज्यादा तीन सफलता मिली।
तनवीर की घातक गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तनवीर संघा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। 21 साल के तनवीर लेग ब्रेक गेंदबाजी करते हैं और अपने पहले ही मैच में उन्होंने काफी घातक गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट लिए और कंगारू टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे। मेजबान टीम की तरफ से रीजा हेंड्रिक्स ने 56 रन की सबसे बड़ी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। कप्तान एडन मार्करम सिर्फ 7 रन का ही योगदान दे पाए।