साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में मंगलवार (12 अगस्त) को सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर बनाया। ‘बेबी एबी’ डेवाल्ड ब्रेविस ने 41 गेंद पर तूफानी शतक जड़ते हुए ऐतिहासिक पारी खेली। ब्रेविस ने 56 गेंद पर गेंद पर नाबाद 125 रन बनाए। उनकी इस पारी के बदौलत पहला मैच हारने के बाद दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका मजबूत स्थिति में है।

ब्रेविस 12 चौके और 8 छक्कों की इस पारी के दौरान साउथ अफ्रीका के लिए टी20 में सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और ऑस्ट्रेलिया में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी उनके नाम हो गया। इस पारी के बदौलत साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट पर 218 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टी20 मैच बॉल टू बॉल स्कोरकार्ड

Match Ended

South Africa in Australia, 3 T20I Series, 2025

Australia 
165 (17.4)

vs

South Africa  
218/7 (20.0)

Match Ended ( Day – 2nd T20I )
South Africa beat Australia by 53 runs

साउथ अफ्रीका की पारी

डार्विन के मार्रारा क्रिकेट ग्राउंड में दूसरे टी20 मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। साउथ अफ्रीका को एडेन मार्कराम और रियान रिकेल्टन ने तेज शुरुआत दिलाई। चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर रिकेल्टन 18 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 5वें ओवर में मार्कराम 18 और लुआन-ड्रे प्रीटोरियस 7वें ओवर में आउट हो गए। साउथ अफ्रीका का स्कोर 6.5 ओवर में 3 विकेट पर 57 रन हो गया।

क्या मैक्सवेल, क्या हेजलवुड! डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा; बनाया यह रिकॉर्ड

स्टब्स और ब्रेविस के बीच 126 रन की साझेदारी

नंबर 4 पर बल्लेबाजी के उतरे डेवाल्ड ब्रेविस ने मोर्चा संभाले रखा। ट्रिस्टन स्टब्स से उन्हें अच्छा साथ मिला। दोनों के बीच 126 रन की साझेदारी हुई। स्टब्स न 22 गेंद पर 31 रन बनाए। इसके अलावा रस्सी वैन डेर ड्यूसेन 5, कॉर्बिन बॉश बगैर खाता खोले और कगिसो रबाडा 5 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल और बेन ड्वार्शुइस ने 2-2 विकेट लिए। जोश हेजलवुड और एडम जम्पा ने 1-1 विकेट लिए।

टी20 में साउथ अफ्रीका के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

125- डेवाल्ड ब्रेविस बनाम ऑस्ट्रेलिया, डार्विन, 2025
119- फाफ डू प्लेसिस बनाम वेस्टइंडीज, जोबर्ग, 2015
117- रिचर्ड लेवी बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2012
117- रीजा हेंड्रिक्स बनाम पाकिस्तान, सेंचुरियन, 2024
114- मॉर्न वैन विक बनाम वेस्टइंडीज, डरबन, 2015

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

डेवाल्ड ब्रेविस के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर हो गया। उन्होंने 2023 में गुवाहाटी में ऋतुराज गायकवाड़ के नाबाद 123 रन को पीछे छोड़ दिया।

ऑस्ट्रेलिया में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

125- डेवाल्ड ब्रेविस बनाम ऑस्ट्रेलिया, डार्विन, 2025।
124- शेन वॉटसन बनाम भारत, सिडनी, 2016।
120- ग्लेन मैक्सवेल बनाम वेस्टइंडीज, एडिलेड, 2024।