पाकिस्तान क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के बीच 14 दिसंबर से पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। मैच से पहले पाकिस्तान प्रधानमंत्री मिनिस्टर XI के साथ चार दिन का वॉर्म अप मैच भी खेलेगा। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान ने पूरी तैयारी कर ली है लेकिन उनके सामने सबसे बड़ा खतरा एक पाकिस्तानी ही है।

पाकिस्तान में पैदा हुए थे उस्मान ख्वाजा

यह पाकिस्तानी है ऑस्ट्रेलियाई टीम के उस्मान ख्वाजा। इस्लामाबाद में पैदा हुए ख्वाजा को पाकिस्तानी टीम अपना भाईजान मानती हैं। वह इस देश की भाषा से लेकर उसकी संस्कृति से भी अच्छे से परिचित हैं। हालांकि यही भाईजान टेस्ट सीरीज में उनके लिए बड़ा खतरा बनने वाले हैं।

उस्मान को समझ आती है उर्दू

पाकिस्तान के गेंदबाज हसन अली ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बातचीत में कहा कि उस्मान ख्वाजा की उर्दू उनके लिए बड़ा खतरा है। हसन ने कहा, ‘उस्मान भाई को उर्दू आती है। कराची में उन्होंने अपनी रणनीति समझकर ऑस्ट्रेलिया को बता दी थी। तबसे हम ज्यादा सतर्क हो गए हैं। हम कोशिश करेंगे कि उनके सामने उर्दू में प्लान न बनाएं। अपनी रणनीति को गोपनीय रखें। हम उनसे दूर रहकर गेम की प्लानिंग करेंगे।’

चार साल तक इस्लामाबाद में रहे उस्मान

उस्मान चार साल इस्लामाबाद में पैदा हुए और चार साल की उम्र तक वहां रहें। इसके बाद उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया जाकर बस गया। उस्मान को यहां क्रिकेट से प्यार हो गया। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में क्वींसलैंड के लिए खेला और फिर साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया। वह अब ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं।