Australia vs Pakistan: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस इन दिनों छाए हुए हैं। चाहे वह आईपीएल ऑक्शन हो या पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज। पैट कमिंस ने मेलबर्न टेस्ट में कमाल का कैच लेकर सभी को हैरान कर दिया। कमिंस ने यह कैच गेंदबाजी करते हुए लिया जो कि किसी भी तेज गेंदबाज के लिए काफी मुश्किल होता है।
अबदुल शफीक को नहीं थी उम्मीद
यह वाकया है पाकिस्तान की दूसरी पारी के 35वें ओवर की। अब्दुल शफीक स्ट्राइक पर थे और कमिंस गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर कमिंस ने गेंद डाली और शफीर न सामने की ओर खेला। गेंद उछल गई। कमिंस उस समय एक्शन में ही थे और ऐसे में शफीक को नहीं लगा कि वह गेंद को लपक पाएंगे। हालांकि कमिंस ने जो किया उसे देखकर सब हैरान रह गए।
पैट कमिंस ने लपका शानदार कैच
कमिंस ने सामने की ओर भागते हुए ही नीचे की जाती गेंद को दोनों हाथों से लपका। कैच लेने के चक्कर में उनका पूरा शरीर घूम गया। वह नीचे गिर गए लेकिन गेंद को हाथों ने निकलने नहीं दिया। शफीक के साथ-साथ कमिंस के साथ भी इस कैच को देखकर हैरान थे। कमिंस के इस शानदार कैच के कारण शफीक को 62 रन बनाकर वापस लौटना पड़ा।
ट्रेविस हेड का वीडियो भी हुआ वायरल
इस कैच के अलावा ट्रेविस हेड ने भी फैंस का मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। हेड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह बाउंड्री के पास खड़े हैं। उन्होंने फैंस से उनका एक्शन रिपीट करने को कहा। हेड के साथ-साथ पीछे स्टैंड में बैठे दर्शक भी वैसा ही करने लगे। सबने मिलकर सेलिब्रेट किया। सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आई।
मार्नस लाबुशेन ने 63 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन बुधवार को अपनी पहली पारी में 318 रन बनाए। पाकिस्तान ने इसके जवाब में सजग शुरुआत की और चाय के विश्राम के समय तक एक विकेट पर 68 रन बनाए। ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने इमाम उल हक (10) को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र सफलता दिलाई।