AUS vs PAK: पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में पर्थ में चमकन का मौका नहीं दिया और इस मैच में भी 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में जीत दर्ज करते ही पाकिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया में 8187 दिन का बाद वनडे सीरीज में जीत दर्ज करने का कमाल किया। इससे पहले पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में आखिरी बार वनडे सीरीज 2002 में 3-2 के अंतर से जीता था। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने अपने सफर की शुरुआत शानदार तरीके से की और इसे यादगार बना दिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान को जो जीत मिली उसमें टीम के तेज गेंदबाजों का अहम रोल रहा। इस टीम के तेज गेंदबाजों ने पूरे सीरीज के दौरान कंगारू बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की आजादी किसी भी मैच में नहीं दी। तीसरे मैच में भी कंगारू टीम पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने 140 के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गए। तीसरे मैच में भी इस टीम के सभी 9 विकेट पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने ही लिए जबकि पिछले मैच में इन पेसर्स ने सभी 10 विकेट जबकि पहले मैच में 8 विकेट लिए थे। पाकिस्तान के सभी तेज गंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन इस वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा प्रभावी हारिस रऊफ रहे और वो दूसरे व तीसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के अलावा प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए।
हारिस रऊफ बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ इस वनडे सीरीज के दौरान पाकिस्तान की तरफ से सबसे प्रभावी तेज गेंदबाज रहे। हारिस ने तीनों मैचों में निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया और इसका ही परिणाम रहा कि वो प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। हारिस ने पहले मैच में पाकिस्तान के लिए 67 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 29 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि तीसरे मैच में उन्होंने 24 रन देकर 2 अहम विकेट लिए और फिर तीन मैचों में कुल 10 विकेट लेकर वो प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। इस वनडे सीरीज में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे। शाहीन अफरीदी ने 3 मैचों में 8 जबकि नसीम शाह ने इतने ही मैचों में 5 विकेट लिए।