ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर इस हफ्ते टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। वह सिडनी में बुधवार, 3 जनवरी से पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के बाद संन्यास ले लेंगे। इस मैच से पहले उनके साथ बड़ा हादसा हो गया है। उनकी बैगी ग्रीन कैप गायब हो गई है। बैगी ग्रीन कैप यानी ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट मैच वाली टोपी एक बैग के अंदर बैगपैक में रखी थी।
यह बैग मेलबर्न से सिडनी ट्रांजिट में गायब हो गया। वॉर्नर ने अपनी टेस्ट टोपी को लौटाने के लिए सोशल मीडिया पर भावुक अपील की है। उन्होंने कहा कि टीम होटल और कंटास एयरलाइन के सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद भी टोपी न मिलने पर यह सोशल पोस्ट की है। उन्होंने कहा कि टोपी लौटाने वाले शख्स को कोई दिक्कत नहीं आएगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या एयरलाइन से संपर्क करने का आग्रह किया। यह भी कहा कि अगर किसी को बैग पैक चाहिए तो वह उसे दूसरा दे देंगे।
वॉर्नर की सोशल मीडिया पोस्ट
वॉर्नर ने इंस्टाग्राम वीडियो पर कहा, “इस बैकपैक के अंदर मेरा बैगी ग्रीन था। इसके साथ मेरी भावनाएं जुड़ी हुई हैं। इसे मैं इस सप्ताह अलविदा कहते वक्त अपने हाथों में रखना पसंद करूंगा। अगर बैकपैक चाहते है, तो मेरे पास एक अतिरिक्त बैग है। आप परेशानी में नहीं पड़ेंगे। कृपया सोशल मीडिया के माध्यम से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या मुझसे संपर्क करें। यदि आप मेरा बैगी ग्रीन लौटा देंगे तो मुझे यह आपको देते हुए खुशी होगी।”
बैगी ग्रीन कैप से खिलाड़ियों का लगाव
डेविड वॉर्नर की भावनात्मक अपील खिलाड़ियों के बैगी ग्रीन कैप के साथ लगाव को दर्शाती है। डेब्यू से पहले खिलाड़ी को टोपी किसी पूर्व खिलाड़ी से मिलती है। वह पूरे करियर इसे शान से पहनते हैं। धीरे-धीरे टोपी खराब भी हो जाती है,लेकिन वह इसे पहनना जारी रखते हैं। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर दिवंगत शेन वॉर्न की टोपी जनवरी 2020 में नीलाम हुई। इसकी काफी मंहगी बोली लगी थी।