AUS vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीब में बिल्कुल भी नहीं चला और वह इस सीरीज में एक अर्धशतक तक नहीं लगा पाए। इस टेस्ट सीरीज से ठीक पहले और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के ठीक बाद बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और माना जा रहा था कि अब बाबर पर किसी भी तरह का कोई दवाब नहीं है और वह खुलकर बल्लेबाजी करते हुए रन बनाएंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में बिल्कुल उलट हुआ और वह बनाने के लिए पूरे सीरीज में तरसते दिखे।
बाबर आजम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन
कंगारू टीम के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बाबर आजम के बल्ले से उस तरह से रन नहीं निकले जिसके लिए वह जाने जाते हैं। इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में यानी पर्थ में उन्होंने दोनों पारियों में 21और 14 रन की पारी खेली जबकि इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में यानी मेलबर्न टेस्ट मैच में भी खराब प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में सिर्फ एक रन बनाए। दूसरी पारी में वह थोड़ा संभले, लेकिन 41 रन के स्कोर पर आउट हो गए। सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में उनके बल्ले से पहली पारी में 26 रन जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 23 रन निकले।
इस पूरे टेस्ट सीरीज की बात करें तो उन्होंने 3 मैचों की 6 पारियों में महज 21.00 की औसत के साथ सिर्फ 126 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 46.84 का रहा जबकि पूरे सीरीज के दौरान उन्होंने 13 चौके जड़े जबकि एक भी छक्का लगाने में वह कामयाब नहीं हो पाए। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 8 मैचों की 16 पारियों में 25.25 की औसत के साथ 404 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 104 रन रहा है।