इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज बराबरी पर खत्म करने के बाद अब पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है। दोनों देशों के बीच सीमित ओवर की सीरीज होने वाली है। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान तो नहीं किया है लेकिन यह साफ हो गया है कि विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड इस सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। यह खिलाड़ी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ वापसी करेगा।

यह खिलाड़ी दूसरी बार पिता बनने वाला है। वह कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं। उन्होंने मेंटल ब्रेक के कारण पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से आराम मांगा है। वह भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के साथ वापसी करेंगे।

लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं ट्रेविस हेड

एडीलेड स्ट्राइकर्स के साथ बिग बैश लीग के लिये एक साल के करार के दौरान हेड ने कहा कि वह साल के 365 दिन में से हेड 330 दिन घर से बाहर रहे हैं और उनका मानना है कि परिवार के विस्तार के साथ उनकी प्राथमिकतायें भी भविष्य में अलग होंगी। क्रिकेट.एयू ने हेड के हवाले से लिखा ,‘‘ मैं भविष्य में परिवार को ध्यान में रखकर फैसला लूंगा। मैं शायद अगले कुछ समय तक बल्लेबाजी नहीं करूंगा। मैं शायद आराम करूंगा। अगर मैं हर दिन बल्लेबाजी करूंगा, तो यह मेरे लिए बोरिंग हो जाएगा। मैंने कभी-कभी बेहतर खेला है जब मुझे बल्लेबाजी से थोड़ा आराम मिला है।”

परिवार को समय देना चाहते हैं हेड

ट्रेविस हेड ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैंने पिछले कुछ सालों में अच्छी बल्लेबाजी की है। मुझे अभी भी क्रिकेट खेलना पसंद है, मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद है, लेकिन… मुझे लगता है कि परिवार भी महत्वपूर्ण है।’ 30 वर्षीय हेड ने यह भी स्वीकार किया कि उनकी अनुपस्थिति में घर पर उनकी पत्नी को अपनी दो वर्षीय बेटी की देखभाल करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेलेगी. टी20 सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर को होगी।