पैट कमिंस की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया। वहीं इस टेस्ट सीरीज में बाबर आजम की जगह पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी शान मसूद करेंगे जिन्हें इस टीम का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कभी कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीता है और इस स्थिति में शान मसूद के लिए अपनी टीम को विजेता बनाया बड़ी चुनौती होने वाली है।

डेविड वॉर्नर खेलेंगे आखिरी टेस्ट सीरीज

पाकिस्तान के खिलाफ कंगारू टीम को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है और इसका पहला मुकाबला 14 दिसंबर से शुरू होगा जो पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर को होगी तो वहीं इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा। यह टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की आखिरी टेस्ट सीरीज होगी और वह इसके बाद टेस्ट क्रिकेट के रिटायरमेंट ले लेंगे जैसा कि वह पहले ही कह चुके हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उसमें 13 खिलाड़ी वह हैं जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और एशेज सीरीज जीती थी तो वहीं पीठ की चोट से उबरने के बाद इस टीम में लांस मॉरिस को शामिल किया गया है। इस टीम के चयन पर ऑस्ट्रेलिया टीम के चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स जॉर्ज बेली ने कहा कि टीम में शामिल खिलाड़ियों के लिए विंटर सीजन शानदार रहा और अब यह टीम गर्मियों में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं। इस टीम में 13 सदस्य ऐसे हैं जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और एशेज सीरीज का हिस्सा थे।

पाकिस्तान के लिए पहले टेस्ट के लिए कंगारू टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, लांस मॉरिस, स्टीव स्मिथ, मिच स्टार्क, डेविड वॉर्नर।