ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम हार की दहलीज पर खड़ी है। दरअसल, तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 67 रन पर ही 7 विकेट गंवा दिए और उसकी कुल बढ़त सिर्फ 82 रन की हुई है। हालांकि पाकिस्तान के लिए अच्छी बात ये है कि विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान नाबाद हैं। उनके साथ आमेर जमाल बल्लेबाजी कर रहे हैं जिन्होंने पहली पारी में 82 रन का अहम योगदान दिया था।

VIDEO: सिडनी की खतरनाक आउटफील्ड! सैम अयूब बाल-बाल बचे; टोपी से गेंद रुकने पर भी पाकिस्तान पेनल्टी से बचा

हेजलवुड ने किया काउंटर अटैक

सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त काउंटर अटैक किया और पाकिस्तान की दूसरी पारी में हालत खराब कर दी। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 299 पर सिमट गई थी, जिसके बाद पाकिस्तान को पहली पारी के आधार पर 14 रन की बढ़त मिल गई थी। पाकिस्तान की ओर से आमेर जमाल ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने काउंटर अटैक किया और उन्होंने पाकिस्तान को दिन में ही तारे दिखा दिए।

तीसरे दिन गिरे कुल 15 विकेट

14 रन की बढ़त के साथ बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान टीम ने 0 के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद शान मसूद भी 1 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद सईम अयूब और बाबर आजम के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई, लेकिन 58 के स्कोर पर सईम अयूब भी आउट हो गए। पाकिस्तान ने अपने 3 विकेट तो 67 के स्कोर पर ही गंवा दिए थे। साजिद खान और आगा सलमान दोनों ही बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जोश हेजलवुड ने 4 विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ने का काम किया। हेजलवुड ने तीसरे दिन के अपने आखिरी ओवर में ही तीन विकेट चटकाने का काम किया। सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन कुल 15 विकेट गिर गए जिसमें 8 ऑस्ट्रेलिया के और 7 पाकिस्तान के हैं।

AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर को मिल गई गुम हुई बैगी ग्रीन कैप, इंस्टाग्राम पर VIDEO शेयर कर दी जानकारी

रिजवान और आमेर पाकिस्तान की आखिरी उम्मीद

सिडनी टेस्ट में अगर पाकिस्तान को संकट से निकलना है तो रिजवान और आमेर जमाल को पहली पारी की तरह ही फिर अहम योगदान देना होगा।रिजवान ने पहली पारी में 88 रन तो आमेर जमाल ने 82 रन की पारी खेली थी। ऐसे में चौथे दिन इन दोनों से पाकिस्तानी फैंस को उम्मीद होगी कि दोनों किसी तरह टीम का स्कोर वहां तक ले जाएं जहां या तो सिडनी टेस्ट को ड्रॉ कराया जाए या फिर जीत की उम्मीद हो।