ऑस्ट्रेलिया को 3 टी20 और 2 टेस्ट के लिए इस महीने के अंत में न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है। टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम घोषित हो गई है। जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले यह ऑस्ट्रेलिया की आखिरी टी20 सीरीज होगी। टीम की कमान मिचेल मार्श की हाथों में है। पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की टीम में वापसी हुई है।

कमिंस और स्टार्क 15 महीने से ज्यादा समय बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 सीरीज खेलेंगे। स्मिथ और हेड नवंबर-दिसंबर में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में इन चारों खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। कमिंस और स्टार्क को सीन एबट और जेसन बेहरनड्रॉफ की जगह टीम में चुना गया है। बेहरनड्रॉफ को पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया मेंस टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया था।

ऑस्ट्रेलिया की टीम चोटिल खिलाड़ियों से भी परेशान

ऑस्ट्रेलिया की टीम चोटिल खिलाड़ियों से भी परेशान है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में मैथ्यू शॉर्ट को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई। उनकी जगह बेन मैक्डरमोट को तीसरे वनडे के लिए चुना गया, लेकिन टी20 सीरीज आरोन हार्डी उनकी जगह लेंगे। नाथन एलिस भी पसली की चोट से उबर रहे हैं। स्पेंसर जॉनसन को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया है।

बतौर कप्तान मिचेल मार्श का ड्रेस रिहर्सल

अगले छह मैच बतौर कप्तान मिचेल मार्श के लिए ड्रेस रिहर्सल होंगे। चयनकर्ताओं ने एरोन फिंच के रिटायरमेंट के बाद अभी स्थायी कप्तान नियुक्त नहीं किया है। कमिंस की में पिछले नवंबर में ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवर के विश्व कप का खिताब दिलाया था, लेकिन पिछले साल अगस्त में दक्षिण अफ्रीका के दौरे से टी20 क्रिकेट में कप्तान के तौर पर मार्श को देखा जा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम

मिशेल मार्श (कप्तान), पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।