ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को न्यूजीलैंड को उसी के घर पर हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। वेलिंगटन में खेले गए पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 369 का लक्ष्य दिया था। हालांकि मेहमान टीम केवल 196 रन ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले खेली गई टी20 सीरीज भी 3-0 से अपने नाम की थी।
ऑस्ट्रेलिया ने दिया था 369 का लक्ष्य
पहली पारी में 204 रन की बढ़त हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर पाई। वह लचर प्रदर्शन के बावजूद न्यूजीलैंड के सामने 369 रन का लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 111 रन बनाए थे और इस तरह से वह लक्ष्य से 258 रन पीछे थी। चौथे दिन की शुरुआत में न्यूजीलैंड ने कुल स्कोर में 70 रन जोड़कर ऑलआउट हो गई। नैथन लियोन ने 27 ओवर के अपने स्पैल में छह विकेट खोकर 65 रन बनाए।
रचिन रविंद्र के बाद बिखरी पारी
रविवार को न्यूजीलैंड को पहला झटका तब लगा जब रचिन रविंद्र 59 रन बनाकर लियोन का शिकार बने। रविंद्र ने अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर कैमरन ग्रीन को आसान कैच दिया। इसके तीन गेंद बाद टॉम ब्लंडेल खाता खोले बिना लियोन की गेंद पर शॉर्ट लेग में खड़े ट्रेविस हेड को कैच दे बैठे। लियोन ने इसके बाद अपने अगले ओवर में ग्लेन फिलिप्स (01) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। लियोन ने फिलिप्स को आउट करके अपने करियर में एक पारी में 24वीं बार पांच या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया।
इसके बाद डेरिल मिचेल ने एक ओर से पारी को संभाला। हालांकि दूसरी ओर से विकेट गिरते रहे। टॉम ब्लंडेल 0, ग्लेन फिलिप्स 1, स्कॉट कुगलेन 26 और मैट हेनरी 14 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान टिम साउदी भी केवल 7 ही रन बना पाए।
