ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई जिसमें कंगारू टीम ने कीवी को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इस सीरीज के पहले दो मैचों में कंगारू टीम की कप्तानी मिचेल मार्श ने की थी और दोनों में इस टीम को जीत मिली थी जबकि तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मैथ्यू वेड ने की थी और इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया को 27 रन से जीत मिली। इस टी20 सीरीज में मिचेल मार्श को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन साथ ही शानदार कप्तानी के लिए भी प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। इस अवॉर्ड को जीतने के बाद मिचेल मार्श ने फॉफ डुप्लेसिस, आरोन फिंच और मोहम्मद हफीज की बराबरी कर ली।

मिचेल मार्श ने जीता प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब

मिचेल मार्श ने न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता और बतौर कप्तान उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मे दूसरी बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने एरोन फिंच, फॉफ डुप्लेसिस और मो. हफीज की भी बराबरी कर ली जिन्होंने कप्तान के रूप टी20आई में दो-दो बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था। वहीं टी20आई में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का टाइटल जीतने वाले कप्तान विराट कोहली और शाकिब अल हसन हैं। इन दोनों ने 3-3 बार यह कमाल किया था और इस लिस्ट में पहले स्थान पर संयुक्त रूप से मौजूद हैं।

T20I में कप्तान के रूप में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार

3 – विराट कोहली
3 – शाकिब अल हसन
2 – मिशेल मार्श
2- फाफ डु प्लेसिस
2 – एरोन फिंच
2- मोहम्मद हफीज

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिचेल मार्श का प्रदर्शन

मिचेल मार्श ने इस सीरीज के पहले 2 मैचों में खेला था जबकि तीसरे मैच में वह प्लेइंग इलेवन से बाहर थे। इन दो मैचों में उन्होंने गेंदबाजी भी की और 2 विकेट हासिल किए। इन दो मैचों में उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 98 की औसत से 98 रन बनाए और इस दौरान एक अर्धशतक भी लगाया। इन मैचों में उनकी बेस्ट पारी नाबाद 72 रन की रही साथ ही उनके बल्ले से 3 चौके और 9 छक्के भी निकले।