ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर पर टी20 सीरीज हारने के बाद न्यूजीलैंड की टीम को एक और झटका लगा है। विकेटकीपर डेवोन कॉनवे सीरीज के आखिरी टी20 मैच से बाहर हो गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर भी तीसरे टी20 का हिस्सा नहीं होंगे। टिम सेइफर्ट को कॉनवे की जगह टीम में शामिल किया गया है।
कोनवे हुए टीम से बाहर
डेवोन कॉनवे को दूसरे मैच के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी। वह चेज के समय बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे। कॉनवे ऑकलैंड से वेंलिंगटन जा रहे हैं जहां उनकी इंजरी का इलाज किया जाएगा। सेइफर्ट चोट के कारण ही इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे। हालांकि अब उन्होंने फिटनेस हासिल करके वापसी की है।
डेविड वॉर्नर भी नहीं खेलेंगे तीसरा टी20
डेविड वॉर्नर मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैच से बाहर हुए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी दूसरे टी20 में उनकी जगह स्टीव स्मिथ को मौका दिया गया है। वॉर्नर की शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) तक फिट होने की संभावना है। इसमें सात से 10 दिन लग सकते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान में कहा,‘‘वॉर्नर को फिट होने में कुछ समय लगेगा लेकिन इससे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी उपलब्धता प्रभावित नहीं होगी।’’ वह इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद सबसे छोटे प्रारूप को भी अलविदा कह देंगे।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी भी टीम से जुड़ेंगे। वह कवर गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल होंगे। ऑलराउंडर रचिन रविंद्र भी दूसरे टी20 में नहीं खेले थे। उनके बाएं घुटने में चोट लगी थी। उनके खेलने को लेकर रविवार तक किया जाएगा।
