ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन ने शानदार शतक के साथ शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी टीम की बिखरती पारी को संभाला। उन्होंने आखिरी विकेट के लिए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के साथ रिकॉर्ड साझेदारी की। इसी कारण ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 383 रन बनाने में कामयाब रही।

कैमरन ग्रीन पहले दिन तब बल्लेबाजी करने आए जब ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल में थी। उन्होंने 89 के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए थे। ग्रीन ने मार्श के साथ साझेदारी की कोशिश की। मार्श के जाने के बाद दूसरी ओर से विकेट गिरते रहे लेकिन ग्रीन एक छोर से जम गए।

ग्रीन 275 रन बनाकर रहे नाबाद

ऑस्ट्रेलिया ने जब अपना नौवां विकेट खोया तब ग्रीन 91 रन के स्कोर पर थे। यहां से उन्होंने जोश हेजलवुड के साथ 116 रन की साझेदारी की। यह न्यूजीलैंड की ओर से 10वें विकेट के लिए सभी बड़ी साझेदारी है। जोश हेजलवुड 62 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए। ग्रीन 275 गेंदों में 174 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी पारी में उन्होंने 23 चौके और पांच छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम 383 के स्कोर पर ऑलआउट हुई। न्यूजीलैंड की ओर ओर से मैट हेनरी ने पांच, कुगलेन, विवियम ओ रूके ने 2-2 विकेट लिए हैं।

न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत

इसके जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। उन्होंने 29 रन के स्कोर पर ही अपने पांच विकेट खो दिए। टॉम लाथम 5, विल यंग 9 रन बनाकर आउट हुए। केन विलियमसन और रचिन रविंद्र अपना खाता भी नहीं खोल पाए। डैरिल मेचिल भी केवल 11 रन ही बना सके। न्यूजीलैंड के लिए मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने 1-1 विकेट लिए।