ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार यानी 13 मार्च को सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेला गया। कोरोनावायरस के खतरे के कारण इस मैच को देखने के लिए दर्शकों को स्टेडियम में नहीं जाने दिया गया। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 71 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच में न्यूजीलैंड के दो फैसलों को लेकर फैंस नाराज हैं। कीवी टीम ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच के खिलाफ दो बार रिव्यू नहीं लिया। दो जीवनदान के बाद फिंच ने अर्धशतक लगा दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच ने पहले विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की। फिंच ने 60 रन बनाए। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने दो बार रिव्यू नहीं लेकर जीवनदान दिया। दोनों बार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान साफ तौर पर आउट थे। सबसे पहले पारी के तीसरे ओवर में ही उन्हें जीवनदान मिला। तब फिंच ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद को पुल शॉट मारने का प्रयास किया। गेंद उनके बल्ले से लगकर विकेटकीपर के पास गेंद चली गई। टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपील की, लेकिन कप्तान केन विलियमसन ने रिव्यू नहीं लिया।

रीप्ले में साफ दिखाई दे रहा था कि गेंद फिंच के बल्ले से लगी है। टीवी कमेंटेटर ने पहले ही कह दिया था कि गेंद बल्ले को छूकर पीछे गई है। इसके बाद दूसरा मौका पारी के 13वें ओवर में न्यूजीलैंड को मिला। फिंच उस समय 23 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। मिशेल सैंटनर की गेंद उनके पैड पर लगी। अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। सैंटनर को विश्वास था कि गेंद बल्ले पर लगने से पहले पैड पर लगी है, लेकिन विलियमसन ने इसके बावजूद रिव्यू नहीं लिया।

फिंच 75 गेंद पर 60 रन बनाकर सैंटनर की गेंद पर ही आउट हुए थे, लेकिन तब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी थी। उसके लिए डेविड वॉर्नर ने 67, मार्नश लबुशेन ने 56 और मिशेल मार्श ने 27 रन की पारी खेली। स्टीव स्मिथ 14, डीआर्सी शॉर्ट 5 और एलेक्स कैरी 1 रन ही बना सके। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 258 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 41 ओवर में 187 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। उसके लिए मार्टिन गुप्टिल ने 40 और टॉम लाथम ने 38 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और मिशेल मार्श ने 3-3 विकेट लिए।