क्राइस्टचर्च में दूसरे टेस्ट के पहले दिन 8 मार्च को ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 162 रन पर आउट करके पकड़ बना ली। जोश हेजलवुड ने कहर बरपाया और कीवी टीम 46 ओवर के भीतर पवेलियन लौट गई। मेजबान टीम का कोई बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जमा सका। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। अब दूसरे टेस्ट में भी उसने पकड़ बना ली है।
न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन ओपनर टॉम लैथम ने 38 रन बनाए। इसके अलावा मैट हेनरी ने 29 और कप्तान टिम साउदी ने 26 रन बनाए। टॉम ब्लंडेल ने 22 रन बनाए। साउदी का यह 100वां टेस्ट मैच है। इसके अलावा केन विलियमसन का भी यह 100वां टेस्ट है। वह इस पारी में कुछ खास नहीं कर पाए और 17 रन बनाकर आउट हो गए। विलियसमसन के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 84 रन पर 5 विकेट हो गया।
जोश हेजलवुड ने 5 विकेट लिए
चोटिल डेवोन कॉन्वे की जगह खेल रहे विल यंग ने 14 रन बनाए। इसके अलावा रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल 4-4 रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन फिलिप्स ने 2 और स्कॉट कुग्लिन ने खाता नहीं खोला। डेब्यूटेंट बेन सीयर्स बगैर खाता खोले नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 5 विकेट लिए। मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा पैट कमिंस और कैमरन ग्रीन ने 1-1 विकेट लिया।
जोश हेजलवुड ने इन बल्लेबाजों को किया आउट
जोश हेजलवुड ने टॉम लैथम, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल और मैट हेनरी का विकेट लिया। विल यंग, ग्लेन फिलिप्स और कुग्लिन का विकेट लिया। कैमरन ग्रीन ने टॉम ब्लंडेल का विकेट लिया। पैट कमिंस को टिम साउदी का विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड में पिछले 31 साल से कोई टेस्ट मैच नहीं हारी है।