ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की दूसरा टेस्ट मैच 8 मार्च से क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर एक दिन पहले ही प्लेइंग 11 घोषित कर दी है। पहले टेस्ट में उसे 172 रन की जीत मिली थी। दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में उसने कोई बदलाव नहीं किया है। कंगारू टीम लगातार 7वें मैच में बॉलिंग लाइन अप में बगैर बदलाव के उतरेगी।
पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन की गेंदबाज यूनिट कभी इतना टेस्ट लगातार नहीं खेली। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में निगाहें स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन पर होंगी। डेविड वॉर्नर के संन्यास लेने के बाद से स्मिथ ओपनिंग कर रहे हैं। वह अबतक एक पारी को छोड़कर संघर्ष करते नजर आए हैं। इसके अलावा नंबर-3 पर मार्नस लाबुशेन पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रहे हैं।
कैमरन ग्रीन ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था
मिडिल ऑर्डर में नंबर-4 पर स्टीव स्मिथ की जगह लेने वाले कैमरन ग्रीन ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने बेहतरीन शतक जड़ा था। इसके अलावा टीम में ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी भी होंगे। कंगारू टीम स्क्वाड से स्कॉट बोलैंड को रिलीज कर सकती है। वह विक्टोरिया के लिए मार्श शैफिल्ड शील्ड में खेल सकते हैं। इसका फैसला मैच शुरू होने के बाद ही लिया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिच स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11
टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, मिच सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउथी, बेन सियर्स।
