IND vs AUS: डेविड वॉर्नर के टेस्ट क्रिकेट के रिटायमेंट के बाद से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम बड़ी शिद्दत से उनका रिप्लेसमेंट खोज रही है, लेकिन इस टीम को इसमें अब तक सफलता नहीं मिल पाई है। बीच में कुछ मैचों में स्टीव स्मिथ को बतौर ओपनर आजमाया गया, लेकिन बात बनी नहीं और शीर्ष क्रम पर वो रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए।

अब भारत के खिलाफ भी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में उस्मान ख्वाजा के साथ कौन ओपनिंग करेगा इसे लेकर कुछ साफ-साफ तस्वीर सामने नहीं आई है, लेकिन पर्थ टेस्ट मैच से ठीक पहले कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने हिंट दिया कि ख्वाजा के साथ कौन ओपन कर सकते हैं और डेविड वॉर्नर का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। इसके अलावा कमिंस ने टीम के नए ओपनर को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कुछ अहम सलाह भी दी।

नाथन मैकस्वीनी करेंगे ख्वाजा के साथ ओपनिंग

भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में उस्मान ख्वाजा के साथ युवा बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं। कमिंस ने मैकस्वीनी को सलाह देते हुए कहा कि बी योरसेल्फ यानी अपनी तरह से खेलें। कमिंस नहीं चाहते हैं को मैकस्वीनी, वॉर्नर के आक्रामक अंदाज की कॉपी करने की कोशिश करें। प्री मैच प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कमिंस ने कहा कि अगर उनका खेल उस तरह का नहीं है तो उन्हें डेवी (डेविड वॉर्नर) की तरह 80 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने की जरूरत नहीं है। कमिंस के इस बात से साफ होता है कि वो अपने खिलाड़ियों पर किसी भी तरह का दवाब डालना पसंद नहीं करते।

कमिंस ने आगे कहा कि डेवी की जगह लेना कई मायनों में बहुत मुश्किल है, लेकिन मुझे लगता है कि मैकस्वीनी जैसे खिलाड़ी के लिए सबसे अहम ये बात है कि वो अपना गेम खेलें। आपको बता दें कि मैकस्वीनी के पास अभी काफी कम अनुभव है और उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सिर्फ एक ही बार ओपनिंग की है। वो जब ओपनिंग करने के लिए ख्वाजा के साथ आएंगे तब उन्हें जसप्रीत बुमराह की अगुआई में विश्व स्तरीय भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का सामना करना होगा। जाहिर है मैकस्वीनी पर दवाब काफी होगा, लेकिन उनके लिए ये बेहतरीन मौका भी होगा।

इस बीच आपको बता दें कि मोहम्मद शमी की रेड बॉल में वापसी के बाद उनके बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान जसप्रीत बुमराह ने उनके खेलने को लेकर अपडेट भी दिया