Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की आंधी में उड़ गई और ये टीम महज 172 रन पर ही सिमट गई। इंग्लैंड के कई दिग्गज बल्लेबाजों का बल्ला पहली पारी में नहीं चल पाया।

मिचेल स्टार्क ने लिए 7 विकेट

पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने तूफानी गेंदबाजी की और 12.5 ओवर में 58 रन देकर कुल 7 विकेट झटके। इस मैच के जरिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ब्रेंडन डॉगेट ने 2 सफलता हासिल की जबकि कैमरन ग्रीन को एक विकेट मिला। स्टार्क ने जैक क्राउली, बेन डकेट, जो रुट, कप्तान बेन स्टोक्स, जेमी स्मिथ, गस एटकिंसन और मार्क वुड को आउट किया। इनमें से स्टार्क ने जो रूट, जैक क्राउली और मार्क वुड को डक पर आउट किया।

हैरी ब्रुक ने खेली 52 रन की पारी

इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था और इस टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैरी ब्रुक रहे जिन्होंने 52 रन की पारी खेली। इसके अलावा ओली पोप ने 46 रन बनाए जबकि विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने 22 गेंदों पर 33 रन की तेज पारी खेली। बेन डकेट के बल्ले से 21 रन निकले जबकि कप्तान बेन स्टोक्स सिर्फ 6 रन के स्कोर पर निपट गए।

स्टार्क ने की टेस्ट में अपने करियर की बेस्ट बॉलिंग

इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में स्टार्क ने 58 रन देकर 7 विकेट लिए और ये उनके टेस्ट क्रिकेट करियर की बेंसट बॉलिंग साबित हुई। टेस्ट में इससे पहले स्टार्क का बेस्ट प्रदर्शन 9 रन देकर 6 विकेट रहा था। स्टार्क ने ये प्रदर्शन साल 2025 में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन मैदान पर किया था। स्टार्क ने इस प्रदर्शन के साथ अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

टेस्ट में स्टार्क का बेस्ट प्रदर्शन

7/58 बनाम इंग्लैंड पर्थ- 2025
6/9 बनाम वेस्टइंडीज किंग्स्टन- 2025
6/48 बनाम भारत एडिलेड- 2024