ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज यानी एशेज 2025-26 की शुरुआत हो चुकी है और इस सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पर्थ में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही और इस टीम ने अपने पहले तीन विकेट पहली पारी में 39 रन पर ही गंवा दिए।

इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में शुरुआती तीनों विकेट कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने लिए और उन्होंने एशेज इतिहास में एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में ऐसा करने वाले पहले बॉलर बन गए। स्टार्क से पहले ऐसा कमाल एशेज में इससे पहले किसी भी बाएं हाथ के फास्ट बॉलर ने नहीं किया था।

IND vs SA: गिल की जगह दूसरे टेस्ट में नंबर 4 पर किसे खिलाएं, पूर्व भारतीय ओपनर ने सुझाया नाम; साई सुदर्शन-देवदत्त को किया इग्नोर

एशेज में स्टार्क ने पूरे किए 100 विकेट

स्टार्क ने पहली पारी में इंग्लैंड को बड़ा झटका ओपनर जैक क्राउली को डक पर आउट करते हुए दिया और इस टीम का पहला विकेट तब गिरा जब खाता भी नहीं खुला था। इंग्लैंड की टीम पहले झटके से उबरी भी नहीं थी कि स्टार्क ने तेजी से बैटिंग कर रहे बेन डकेट को 21 रन के स्कोर पर आउट कर दिया और फिर चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए धाकड़ बल्लेबाज जो रूट को भी डक पर आउट कर दिया।

IND vs SA: नीतिश रेड्डी को प्लेइंग XI में शामिल करने के लिए इस ऑलराउंडर की हो सकती है छुट्टी, भारत पर क्लीन स्वीप का खतरा

स्टार्क ने इस 3 विकेट के दम पर एशेज में एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब स्टार्क एशेज इतिहास में बतौर तेज गेंदबाज 100 विकेट लेने वाले पहले बॉलर बन गए हैं। इसके अलावा स्टार्क ने जो रूट को टेस्ट में 9वीं बार आउट किया और रविंद्र जडेजा की बराबरी पर आ गए। जडेजा ने भी रूट को 9 बार टेस्ट में आउट किया है। स्टार्क ने नाथन लियोन को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने रूट के टेस्ट में 8 बार आउट किया है।

टेस्ट में जो रूट को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले बॉलर्स

11 – जसप्रीत बुमराह<br>11 – पैट कमिंस
10 – जोश हेजलवुड
9 – रविंद्र जडेजा
9 – मिचेल स्टार्क
8 – नाथन लियोन
7 – ट्रेंट बोल्ट
7 – रविचंद्रन अश्विन
6 – टिम साउथी
6 – नील वैगनर