मौजूदा एशेज शृंखला के पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन जो रूट के दूसरे शतक की बदौलत इंग्लैंड ने मजबूत स्कोर खड़ा किया, लेकिन ट्रेविस हेड की आक्रामक बल्लेबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में शानदार शुरुआत दिला दी।
जो रूट की 160 रन की बेहतरीन पारी के सहारे इंग्लैंड की पहली पारी चाय के विश्राम से पहले 384 रन पर ऑलआउट हुई। यह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जो रूट का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर भी है। दिन का खेल खत्म होने के समय ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 166 रन बनाए थे।
हेड 87 गेंद में 91 रन पर नाबाद
ट्रेविस हेड 87 गेंदों में 91 रन बनाकर नाबाद थे। वह पांच मैचों की शृंखला में अपने तीसरे शतक से महज नौ रन दूर हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने दिन के अंतिम सत्र में दो अहम सफलताएं हासिल करते हुए जैक वेदरल्ड (21) और अच्छी लय में दिख रहे मार्नस लाबुशेन (48) को पवेलियन भेजा।
रूट ने 160 रन में लगाए 15 चौके
इससे पहले जो रूट ने 242 गेंदों में 160 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 15 चौके लगाए। वह माइकल नेसेर को रिटर्न कैच देकर आउट हुए। नेसेर ने 60 रन देकर चार विकेट झटके। जो रूट ने अपनी पारी की 146वीं गेंद पर टेस्ट करियर का 41वां शतक पूरा किया और उसी अंदाज में जश्न मनाया, जैसा उन्होंने इस दौरे के ब्रिसबेन टेस्ट में अपने पहले शतक के बाद किया था।
रूट ने की पोंटिंग की बराबरी
दिन के खेल के बाद 163 टेस्ट खेल चुके जो रूट ने कहा कि पूरी शृंखला में टीम को जबरदस्त समर्थन मिला, भले ही वह अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए हों। उन्होंने कहा कि यह जश्न प्रशंसकों को धन्यवाद कहने का तरीका था। इस शतक के साथ ही जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतकों के मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी की।
अब सिर्फ सचिन और कैलिस से पीछे
जो रूट से आगे अब केवल सचिन तेंदुलकर (51) और जैक्स कैलिस (45) हैं। जो रूट ने हैरी ब्रूक के साथ चौथे विकेट के लिए 169 रन की अहम साझेदारी की। हैरी ब्रूक 84 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे। इसके बाद मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को पवेलियन भेज दिया। बेन स्टोक्स खाता भी नहीं खोल पाए। बेन स्टोक्स इस शृंखला में पांचवीं बार शून्य पर आउट हुए।
नेसेर ने 9 रन में झटके अंतिम 4 विकेट
जेमी स्मिथ ने 46 रन की उपयोगी पारी खेली और जो रूट के साथ 94 रन जोड़े। इसके बाद जो रूट और विल जैक्स ने सातवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड का स्कोर 375 रन तक पहुंचाया। हालांकि नेसेर ने जल्दी-जल्दी विकेट चटकाते हुए नौ रन के भीतर इंग्लैंड के आखिरी चार विकेट गिरा दिए।
ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत
ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रेविस हेड और जैक वेदरल्ड ने तेज शुरुआत दिलाई और महज 10 ओवरों में स्कोर 50 रन तक पहुंचा दिया। इसके बाद गेंदबाजी में आए बेन स्टोक्स ने वेदरल्ड को पगबाधा आउट कर पहला झटका दिया। ट्रेविस हेड ने आक्रामक अंदाज जारी रखते हुए 55 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और शृंखला में 500 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया।
हेड-लाबुशेन की शतकीय साझेदारी
ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ा दीं। बेन स्टोक्स ने दिन के अंतिम ओवरों में मार्नस लाबुशेन को गली में कैच कराकर बड़ी सफलता दिलाई। दिन का खेल समाप्त होने तक ट्रेविस हेड के साथ नाइट वाचमैन माइकल नेसेर एक रन बनाकर क्रीज पर थे।
ऑस्ट्रेलिया शुरुआती तीन टेस्ट जीतकर पहले ही शृंखला अपने नाम कर चुका है, जबकि इंग्लैंड ने मेलबर्न में खेला गया पिछला टेस्ट चार विकेट से जीता था, जो 2011 के बाद ऑस्ट्रेलिया में उसकी पहली टेस्ट जीत थी। गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से शादी करने जा रहे शिखर धवन, दोनों के बीच उम्र का है इतना अंतर
