ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन दिवसीय मैच के दूसरे दिन ओली पोप ने शतक ठोका, लेकिन बेन डकेट, जैक क्रॉली और बेन स्टोक्स शतक से चूक गए। हालांकि, इंग्लैंड की टीम के लिए चिंता का विषय पूर्व कप्तान जो रूट और उकप्तान हैरी ब्रूक का न चलना है।
इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने 113 गेंद पर 100 रन बनाए। इस पारी के साथ ही उन्होंने पर्थ में पहले टेस्ट के लिए अपनी जगह पक्की कर ली। इंग्लैंड के ओपनर डकेट ने 92 और जैक क्रॉली ने 82 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान स्टोक्स ने 77 रन बनाए। जो रूट 1 और ब्रूक 2 रन बनाकर आउट हुए।इसके अलावा जेमी स्मिथ 18 रन बनाकर आउट हुए।
जो रूट का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन अच्छा नहीं
जो रूट का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। वह ऑस्ट्रेलिया में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। 35 साल के इस खिलाड़ी ने 14 मैच की 27 पारियों में 35.68 के औसत से 892 रन बनाए हैं। इसमें 9 अर्धशतक शामिल हैं। 89 उनका सर्वोच्च स्कोर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रूट ने 34 मैच की 65 पारियों में 40.46 के औसत से 2428 रन बनाए। 180 उनका सर्वोच्च स्कोर है। इसमें 4 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।
शुभमन गिल ने बदली भारत की 93 साल पुरानी टेस्ट परंपरा, 1932 से 2025 तक कभी नहीं हुआ था ऐसा
इंग्लैंड 426 पर आउट
जोफ्रा आर्चर 27 रन बनाकर नाबाद रहे। जेश टंग ने 14 रन बनाए। गस एटकिंसन 5 और ब्रायडन कार्स 1 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की टीम 85.3 ओवर में 426 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड लायंस के लिए जैकब बेथल ने 3 विकेट लिए। नाथन गिलक्रिस्ट और मैथ्यू पॉट्स ने 2-2 विकेट लिए। मैथ्यू फिशर, शोएब बशीर और विल जैक्स ने 1-1 विकेट लिए।
