Aus vs Eng: एशेज टेस्ट सीरीज 2025-26 के पहले तीन मैचों में लगातार हार के बाद आखिरकार इंग्लैंड ने वापसी कर ही ली। बेन स्टोक्स की कप्तानी में हार की हैट्रिक लगाने के बाद इंग्लिश टीम ने चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया और हार के अंतर को 1-3 से कम कर दिया।

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को उनकी धरती पर 14 साल बाद हराया

यही नहीं इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में 14 साल यानी 5,468 दिन के बाद किसी टेस्ट मैच में जीत हासिल करने में सफलता हासिल की। ये जीत इंग्लैंड के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था और टीम के गेंदबाजों का इसमें जबरदस्त योगदान रहा। मेलबर्न में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग ने 7 विकेट लिए और वो प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

यशस्वी-वैभव ओपनर, रविंद्र जडेजा कप्तान; AI ने IPL 2026 के लिए चुनी राजस्थान की प्लेइंग इलेवन

चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता था और फिर गेंदबाजी का फैसला किया। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 152 रन पर आउ हो गई और इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए थे। फिर इंग्लैंड की टीम का भी पहली पारी में बुरा हाल रहा और कंगारू टीम ने गजब का प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश टीम को 110 रन के स्कोर पर निपटा दिया। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 42 रन की बढ़त मिली और इस टीम के लिए पहली पारी में नेसेर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 42 रन की बढ़त मिली थी, लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड की गेंदबाजी शानदार रही और कंगारू टीम 132 रन के स्कोर पर आउट हो गई। कंगारू टीम को कुल 174 रन की बढ़त मिली थी और इंग्लैंड को जीत के लिए 175 रन का टारगेट मिला था। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए हेड ने सबसे बड़ी 46 रन की पारी खेली जबकि इंग्लैंड की तरफ से ब्रायडन कार्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच के बाद अंकतालिका, भारत-पाकिस्तान का ऐसा है हाल

इंग्लैंड के जीत के लिए 175 रन का टारगेट मिला था और इस टीम ने 6 विकेट पर 178 रन बनाकर मैच जीत लिया। हालांकि दूसरी पारी में इंग्लैंड की बैटिंग कुछ अच्छी जरूर रही और जैक क्राउली ने 37 रन जबकि बेन डकेट ने 34 रन की पारी खेली। जैकब बेथेल ने 40 रन की पारी खेली और टीम को जीत तक पहुंचाया। मिचेल स्टार्क, बोलैंड और झाय रिचर्डसन को 2-2 सफलता मिली।